नमस्ते दोस्तों, व्हाट्सएप चैनल क्या है ? इसके बारे में पूरी जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट में देने जा रहा हूं। What Is WhatsApp Channel ?
इंस्टेंट मैसेजिंग के दुनिया में आज व्हाट्सएप इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स में से एक है दुनिया भर में इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स बहुत पॉपुलर है।
यह भारत में भी काफी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्स हो गया है।
आज भारत में हर नागरिक व्हाट्सएप को इस्तेमाल करते है इंस्टेंट मैसेजिंग में बहुत ही अच्छा और स्मार्ट ऐप्स है।सा
थ में इसमें यूजर के लिए प्राइवेसी और सिंपल इंटरफेस को ध्यान में रखा गया है।
और इसी सब वजह से आज व्हाट्सएप इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स इतना पॉपुलर हो रहा है।
हाल ही में व्हाट्सएप कंपनी के ओर से एक नई फीचर को इसमें Add किया है जो बहुत ही अच्छा फीचर है।
व्हाट्सएप में जो नई फीचर को लॉन्च किया गया है ( WHATSAPP CHANNEL ) यह एक बहुत ही अच्छा अपडेट है व्हाट्सएप कंपनी की ओर से ।
सबसे पहले ये समझिए की व्हाट्सएप चैनल क्या है , व्हाट्सएप चैनल एक चैनल की तरह ही है।
इसमें ग्रुप बना कर आप इसमें कंटेंट अपने कैटेगरी के अनुसार बना कर यूजर को Add करा सकते है।
और इसमें आप अनलिमिटेड यूजर्स को Add कर सकते है। जिससे आपकी एक बहुत बड़ी नेटवर्क बिल्ट हो जायेगी ।
व्हाट्सएप चैनल से बड़े बड़े हस्तियां भी जुड़ चुके है सेलिब्रिटीज और अच्छे खासे लोग व्हाट्सएप चैनल बना लिए है।
जो की ओरिजनल चैनल होते है इसके अपने हैंडल होते है।
इसमें आप मन के मुताबिक जिस भी कैटेगरी में व्हाट्सएप चैनल बनाना चाहते है।
उसमे बना सकते है और इसके बाद इसमें आप अपना उसी से रिलेटेड कंटेंट पब्लिश करते रहिए और अपना फॉलो बढ़ाते रहिए।
इस व्हाट्सएप चैनल फीचर को Meta ने दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में शुरू कर दिया गया है।
इन देशों में से एक देश भारत भी है।
चलिए अब जान लेते है की व्हाट्सएप चैनल को कैसे बनाते है ।
Whatsapp Channel को बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने प्लेस्टोर पर जाकर ये चेक करना होगा की आपका Whatsapp Latest Version में Uptodate है की नहीं।
अगर आपका व्हाट्सएप अपटोडेट नही है तो सबसे पहले अपटोडेट कर ले ।
जब आपका व्हाट्सएप लेटेस्ट Udates के साथ अप्टोडेट हो जाता है तो आप अपने व्हाट्सएप को खोले।
फिर आपको उसमे एक Update का एक Option दिखाई देगा बस आपको उस पर क्लिक कर देना है।
जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हो तो आप सबसे नीचे व्हाट्सएप के कुछ पॉपुलर चैनल दिखाई देंगे।
जिन्हे आप देख कर समझ सकते है और आप उसे फॉलो भी कर सकते है।
चलिए अब जानते है की आप अपना खुदका व्हाट्सएप चैनल कैसे बना सकते है।
अब आप देखेंगे कि अपडेट वाला सेक्शन में ही आपको एक Create Channel का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
बस आपको उस पर क्लिक करना है और चैनल का क्या नाम रखना चाहते है।
चैनल का प्रोफाइल पिक्चर क्या रखना चाहते और जो जो डिटेल्स मंगा जा रहा है।
यह भी पढ़े : Forgot Irctc User Id And Password | IRCTC का यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे FORGOT करें ?
उससे अच्छे से पढ़ कर समझ कर डाल दे और आपका इस तरह से व्हाट्सएप का चैनल बन जायेगा।
फिर आप व्हाट्सएप चैनल में अपना कंटेंट पब्लिश कीजिए और अपने दोस्तों के साथ साझा कीजिए।
उनके अपने व्हाट्सएप चैनल में फॉलो करवाइए ।
इस तरह से आप व्हाट्सएप चैनल को बना सकते है। बहुत ही आसान है बनाने का प्रोसेस आप एक बार जरूर से Try करना बन जायेगा।
Conclusion
आपने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आज Whatsapp Channel kya hai , व्हाट्सएप चैनल को कैसे बनाते है इन सब को आपने आज जाना ।
FAQ
1- WhatsApp Channel में कितने यूजर्स जुड़ सकते है?
Ans- व्हाट्सएप चैनल में अनलिमिटेड यूजर्स जुड़ सकते है।
2- अपना व्हाट्सएप चैनल कैसे ढूंढे?
Ans- अपने व्हाट्सएप में Update वाले ऑप्शन पर जाए फिर आप अपना चैनल बनाए होंगे।
तो आप का चैनल आपको दिख जायेगा नहीं बनाए होंगे तो नहीं दिखाई देगा।
उम्मीद करता हूं की आपको इस पोस्ट से कुछ न कुछ जानकारी मिली होगी । अगर आपको जानकारी अच्छी लगी।
आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और साथ में आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। धन्यवाद 🙏
2 thoughts on “What Is WhatsApp Channel ? | WhatsApp Channel Kya Hai ? | व्हाट्सएप चैनल क्या है ?”