नमस्ते दोस्तों, आज मैं आपको IRCTC KA USER ID KAISE BANTA HAI इसके बारे में पूरी जानकारी देने जरा रहा हूं। Irctc Account Kaise Banaye
तो अगर आप भी अपना IRCTC KA NEW ACCOUNT घर बैठे ही ONLINE बनाना चाहते हैं।
तो आप मेरे दिए गए जानकारी को अच्छे से समझे ताकि आप बिल्कुल आराम से IRCTC KA USER ID बनाना सीख जाए।
दोस्तों अगर हमें घर बैठे ही सिर्फ मोबाइल या लैपटॉप की मदद से INDIAN RAILWAY की TICKET BOOKING हो जाए।
वो भी RAILWAY STAION पर बिना लाइन में लगे तो कैसा रहेगा ?
आप भी यही कहेंगे की बहुत अच्छा रहेगा कौन नही चाहता है की बिना कोई झंझट के INDIAN RAILWAY की TICKET BOOKING हो जाए।
इसलिए आज ही आपको अपना एक IRCTC KA ACCOUNT बना लेना चाहिए ।
इसलिए आज आप मेरे दिए गए जानकारी को अच्छे से समझे एक एक स्टेप फॉलो करे।
तभी आप सफल तरीके से IRCTC KA USER ID बनाना सीख जाओगे।
आपको बता दें कि IRCTC का दूसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन टिकट बुकिंग का प्लेटफार्म है।
यहां पर रोजाना लाखो ऑनलाइन टिकट्स बुकिंग किए जाते है और रद्द भी किए जाते है।
यहां से ऑनलाइन रिजर्वेशन भी किए जाते है। और ये सबसे अच्छा टिकट बुकिंग की प्लेटफार्म है।
इसलिए आज ही अपना IRCTC पर ACCOUNT बना ले।
IRCTC होता क्या है ?
आपको बता दे की IRCTC का पूरा नाम INDIAN RAILWAYS CATERING SERVICES AND TOURISM CORPORATION होता है।इं
डियन रेलवे में IRCTC का क्षेत्र टिकट बुकिंग , खान पान और यात्रियों को सेवा प्रदान करना होता है। इनकी सर्विसेज भी अच्छी होती है।
IRCTC ACCOUNT KAISE BANAYE ?
सबसे पहले आपको बता दें कि IRCTC पर ACCOUNT बनाने के लिए आपके पास 2 महत्वपूर्ण चीज होना चाहिए।
मोबाइल नंबर (जो की चालू होना चाहिए क्योंकि आईआरसीटी का यूजर आईडी बनाते समय मोबाइल नंबर पर वेरिफाई के लिए OTP भेजा जाता है।)
ईमेल आईडी/जीमेल आईडी (जो की चालू होना चाहिए क्योंकि आईआरसीटी का यूजर आईडी बनाते समय ईमेल आईडी पर वेरिफाई के लिए OTP भेजा जाता है।)
अगर आपके पास ये दो चीजें हैं तो आप बहुत ही आसानी से IRCTC का USER ID बना सकते हो।
मोबाइल नंबर एंड ईमेल आईडी के और भी फायदे है जो की आपको आगे मैं बताऊंगा।
IRCTC पर NEW ACCOUNT बनाने का 2 तरीका है लेकिन मैं आपको वही तरीका बताऊंगा जिससे आप आसानी से IRCTC पर NEW ACCOUNT बना ले।
IRCTC पर NEW ACCOUNT बनाने का 2 तरीका यह है की एक तो IRCTC की OFFICIAL WEBSITE पर जाकर IRCTC पर NEW ACCOUNT बना सकते हैं यहां पर IRCTC OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE
दूसरा तरीका यह है की आप अपने मोबाइल फोन में IRCTC RAIL CONNECT APPLICATION को डाउनलोड करके IRCTC पर NEW ACCOUNT बना सकते हैं।
जैसा कि मैंने आपको बताया था , आपके लिए जो बेस्ट होगा वही तरीका मैं आपको बताऊंगा।
मेरे हिसाब से IRCTC RAIL CONNECT APPLICATION जो की अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके आराम से बना सकते है। तो आगे की प्रोसेस ध्यान से समझे।
IRCTC NEW ACCOUNT बनाने का पूरा प्रोसेस।
IRCTC USER ID बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को खोल लेना जैसे ही गूगल प्ले स्टोर खुल जाता है।
इसके बाद आप उपर सर्च बॉक्स में IRCTC RAIL CONNECT लिख कर सर्च करे ।
सर्च करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का
IRCTC RAIL CONNECT APPLICATION दिखाई देगा।
फिर आपको INSTALL या DOWNLOAD वाला OPTION पर क्लिक करके INSTALL कर लें।
IRCTC RAIL CONNECT APP INSTALL हो जाने के बाद , आप इसे खोल ले।
जैसे ही आप IRCTC RAIL CONNECT APPLICATION को खोलते है तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आ जायेगा।
उम्मीद करता हूं की यहां तक कि प्रोसेस आप कर लिए होंगे।
इतना करने के बाद अब यहां से आपको Main काम करना है।
ऊपर दिए गए तस्वीर में राइट साइड में ऊपर की ओर LOGIN का एक OPTION देखने को मिल रहा होगा।
आप LOGIN वाले OPTION पर CLICK कर दें। इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा।
IRCTC का NEW ACCOUNT बनाने के लिए अब आपको कुछ स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे।
- आपको अभी LOGIN नहीं करना है पहले आपको अपना USER ID AND PASSWORD बनाना पड़ेगा तब जाकर आप LOGIN कर पाओगे।
- ऊपर दिए गए तस्वीर में जो ऑप्शन दिखाई दे रहे वो IRCTC का USER ID बनाने के लिए आपको REGISTER USER पर CLICK करना पड़ेगा।
LOGIN पर CLICK करने के बाद आपके सामने USER REGISTERATION करने का FORM खुल जायेगा कुछ इस प्रकार का
MOBILE NUMBER – आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है।
EMAIL ID – आपको यहां पर अपना REGISTERED EMAIL ID डालना है।
NOTE:- आपका जो भी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी है वो चालू होना चाहिए क्योंकि IRCTC का ACCOUNT बन जाने के बाद।
आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनो को OTP के जरिए VERIFY करवाना होता है।
तब जाकर आपका IRCTC का 100% ACCOUNT बन जाता है। इसलिए ध्यान रखे। Irctc Account Kaise Banaye
USER ID – सबसे IMPORTANT THING आपको अपना USER ID बना लेना है। जैसे कि – gyanstorage07
PASSWORD – अब आपको यहां पर एक STRONG PASSWORD बनाना है। जैसे कि – 674536895Rs@
CONFIRM PASSWORD – फिर आपको वही PASSWORD यहां पार डाल दे
जो आपने ऊपर PASSWORD में डाला है SAME TO SAME ताकि CONFIRM PASSWORD HO जाए।
FIRST NAME – आपका FIRST NAME यहां पर डालना है।
MIDDLE NAME – आपका जो भी MIDDLE NAME हो तो डाल दीजिए ये जरूरी नही है डालना OPTIONAL होता है।
LAST NAME – आपका जो भी हो तो डाल दीजिए ये जरूरी नही है डालना OPTIONAL होता है।
NOTE:- आप अपना पूरा नाम वही देंगे जो आपके AADHAAR CARD पर लिखा हुआ है।
DOB – आपको अपना जन्म तिथि डालना है जैसा आपके आधार कार्ड पर लिखा हुआ है।
GENDER – आपका GENDER क्या है MALE या FEMALE।
NATIONALITY – आपको ये भी बताना होगा।
SECURITY QUESTION – आपको यहां पर एक SECURITY QUESTION SELECT कर लेना है।
ताकि जब भी आप अपना PASSWORD किसी कारण वश भूल जाते हो तो आपको अपनी PASSWORD RESET करने मदद होगी।
SECURITY ANSWER – ANSWER आपको SECURITY QUESTION के अनुसार देना है।
जो आप सेट करोगे। और ये सारी चीजे किसी और से साझा नही करे।
OCCUPATION AND MARITAL STATUS ये दोनो OPTIONAL होता है आपकी मर्जी डालना है तो डाल लो नही तो छोर दो।
ये सारे जानकारी अच्छे से डालने के बाद NEXT पर CLICK कर दें।। Irctc Account Kaise Banaye
इसके बाद आपके सामने आपका पूरा ADDRESS भरने का FORM आ जाएगा।
RESIDENCE ADDRESS – आप अपना ADDRESS डाले जहां पर आप रहे हो।
RESIDENCE ADDRESS के नीचे आपको एक बॉक्स मिलेगा।
अगर आपका RESIDENCE ADDRESS AND OFFICE ADDRESS दोनो SAME है।
तो दिए गए बॉक्स में TICK ☑️ लगा दें। अगर SAME नही है तो OFFICE की पूरा ADDRESS भर दे।
STREET AND AREA ये दोनो OPTIONAL है इसे छोर भी सकते है आपकी मर्जी।
COUNTRY – अपना COUNTRY चुने।
PIN CODE – अपना CITY का पिनकोड बताए।
CITY – आप किस CITY में रहते है ये भी बताए।
STATE – अपना STATE बताए।
POST OFFICE – अपना POST OFFICE बताए।
PHONE NUMBER – आपको अपना मोबाइल नंबर ही यहां पर देना है जो आपने पहले दिया था।
SAME जो आपने EMAIL ID AND MOBILE NUMBER दिया था वही यहां पर PHONE NUMBER में देना है।
फिर इसके बाद हम यहां पर NEXT वाले ऑप्शन पर CLICK करेंगे।
जब आप RESIDENCE ADDRESS और OFFICE ADDRESS SAME नही होता है।
तो आपके सामने ऑफिस एड्रेस डालने का फॉर्म खुल जाता है कुछ इस प्रकार से
तो जब आप ऑफिस एड्रेस को पूरा भर लेते है तब आपको एक CAPTCHA देख कर सही से भर के आप REGISTER पर क्लिक करेंगे।
जैसे ही आप REGISTER पर CLICK करेंगे तुरंत आपको CONGRATULATIONS का Massage आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा।
और इस प्रकार से आपका IRCTC USER ID CREATE HO JAYEGA.
इतना करने के बाद फाइनल स्टेप में आपको अपना मोबाइल नंबर ओर ईमेल आईडी को वेरिफाई करना पड़ेगा ।
आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरिफाई करने के लिए आपको वापस से IRCTC RAIL CONNECT APPLICATION के LOGIN PAGE पर आना होगा।
जैसा की आप उपर दिए गए तस्वीर में साफ साफ देख सकते है।
LOGIN करने के लिए आप वही USER NAME AND PASSWORD डाले।
जो आपने अभी अभी बनाया है। इसके बाद CAPTCHA को भरे फिर LOGIN पर CLICK कर दें।
LOGIN करने के बाद आपके सामने VERIFY ACCOUNT का OPTION मिल जायेगा ।।
बस आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनो पर OTP मंगा कर दोनो को VERIFY कर लें।
फिर जब आप इक बार वेरिफाई कर लेते है तो आपका IRCTC KA NEW ACCOUNT / USER ID CREATE हो जाता है।
एक नजर इस पर भी: Redmi Best Mobile Phone Under 10000
FAQ : ( IRCTC से जुड़े सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल )
Q: 1- IRCTC में रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
Ans- आईआरसीटी में रजिस्ट्रेशन करने का 2 तरीका होता है एक तो आप आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है दूसरा तरीका यह है।
की आप मोबाइल एप्लीकेशन “आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप्लीकेशन” अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है। पूरी जानकारी के लिए आप मेरे ब्लॉग पोस्ट को देखे।
Q: 2- IRCTC USER ID कैसे बनता है ?
Ans- आईआरसीटीसी यूजर आईडी बनाने के लिए आपको आईआरसीटीसी के अकाउंट पर खुदको रजिस्टर्ड करना होगा।
तो आपका आईआरसीटीसी का यूजर आईडी बन जायेगा । पूरी जानकारी के लिए आप मेरे ब्लॉग पोस्ट को देखे।
Q: 3- IRCTC ACCOUNT वेरिफिकेशन कैसे पूरा करे ?
ANS- आईआरसीटीसी अकाउंट वेरिफाई करने के लिए आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंड ईमेल आईडी होना चाहिए।
जो की चालू होना चाहिए इस पर आईआरसीटीसी के ओर से मोबाइल नंबर एंड ईमेल आईडी पर इक OTP भेजा जाएगा।
फिर आप उस OTP के माध्यम से आईआरसीटीसी अकाउंट को वेरिफाई कर लेंगे। पूरी जानकारी के लिए आप मेरे ब्लॉग पोस्ट को देखे।
Q: 4- IRCTC से एक यूजर एक महीने में कितने टिक बुक करा सकते है ?
Ans- आपको बता दे की अगर आपके आईआरसीटीसी अकाउंट में आपका आधार कार्ड लिंक नही है।
आप एक यूजर आईडी से एक महीने में केवल 12 टिकट्स ही बुक कर सकते है अगर आपके आईआरसीटीसी अकाउंट से आपका आधार कार्ड लिंक है।
तो आप एक यूजर आईडी से एक महीने में 24 टिकट्स बुक कर सकते है।
CONCLUSION
उम्मीद करता हूं दोस्तों आज मैं आपको IRCTC USER ID KAISE BANAYA JATA हैं आपको अच्छे से बता पाया हूं मैं अपनी सारी जानकारी आप तक शेयर की है।
जिससे आपको आईआरसीटीसी की अकाउंट बनाने में मदद मिलेगी। Irctc Account Kaise Banaye अगर फिर भी आपको कोई दिक्कत आती है या आपके मन में कोई सवाल हो।
इस पोस्ट से लेकर कोई सुझाव हो तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है।
मैं पूरी कोशिश करूंगा आपकी मदद करने की। आपको मेरी ये जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताए।
अपने सोशल मीडिया FACEBOOK , INSTAGRAM TWITTER WHATSAPP और दोस्तो के साथ जरूर से शेयर करे। जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!🙏🙏
Aapne Bahot Hi Achhe Se Samjhaya Hai. Thank You Sir 🫡🫡
Thank You So Much Mohan Jee 🤗