HOW TO

Forgot Irctc User Id And Password | IRCTC का यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे FORGOT करें ?

नमस्ते दोस्तों, आज की इस पोस्ट में, आप देखेंगे कि IRCTC का USER ID AND PASSWORD को कैसे FORGOT या Reset IRCTC User Id And Password कर सकते हैं।

gyanstorage.com

आप Irctc पर अपना Account बना कर अपना User Id And Password भूल चुके है।

तो ऐसे में आप अपने Irctc Account में Login नहीं कर पा रहे होंगे ।

इसलिए आज मैं आपको ये बताने जा रहा हूं की आप Irctc का User Id And Password को Forgot कैसे कर सकते है।

Complete Process बताने जा रहा हूं तो आप ध्यान से पूरा पढ़े स्टेप बाई स्टेप ताकि आप आराम से अपना Irctc User Id And Password को Reset करना सिख जाओ।

IRCTC का यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे FORGOT करें ?

IRCTC ka user id and password forgot करने के लिए आपके पास 2 तरीका है ।

  • IRCTC RAIL CONNECT MOBILE APPLICATION.
  • IRCTC OFFICIAL WEBSITE.

तो आप इन दोनों तरीकों से आप अपना आईआरसीटीसी का यूजर आईडी एंड पासवर्ड को चेंज कर सकते है।

लेकिन मैं आपको वैसा तरीका बताऊंग जहां से आप बिल्कुल आराम तरीके से Irctc User Id And Password Forgot कर सकते हैं।

मैं तो आपको कहूंगा कि आप Irctc की Official Website पर जा कर ही अपना Irctc का User ID And Password Forgot करे।

क्योंकि पर आपको बहोत ही Simple Interface देखने को मिलेगा जिससे आपको सारी चीजे समझने में आसानी होगी।

तो चलिए देखते है क्या सब Process करना पड़ेगा Irctc User Id And Password Forgot करने में।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन या अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर हो तो उसमे इक ब्राउजर को Open कर ले। जैसे की Chrome Browser.

चूंकि ये प्रोसेस आपको मोबाइल फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर सभी जगह Same ही काम करेगा । तो आपका जिस पर मन ही उसी पर एक ब्राउजर को खोल ले।

ब्राउजर को खोलने के बाद उसमे सर्च करे ये IRCTC या फिर आप इस लिंक पर CLICK करें Irctc Official Website इस लिंक पर CLICK करते ही आप IRCTC की OFFICIAL WEBSITE पर पहुंच जायेंगे।

तो आपके सामने Irctc Official Website का इंटरफेस कुछ इस प्रकार का होगा

Gyanstorage.com

IRCTC की Official Website पर आने के बाद अब आपको ध्यान से सभी स्टेप्स को फॉलो करना है ठीक है।

तो आप देख सकते है की Upper Right Side में आपको चार लाइन वाली एक सिंबल दिखाई दे रहा होगा जैसा की आप इस तस्वीर में देख रहे है ,

तो आपको उसी पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके से Irctc का Login करने का Page आ जायेगा। जैसे की आप इस तस्वीर में देख रहे है।

Gyanstorage.com
IRCTC LOGIN PAGE

इसके बाद आपको FORGOT ACCOUNT DETAILS वाले ऑप्शन पर CLICK कर देना है।

एक नजर इस पर भी: irctc user id kaise banaye 2024

Forgot Account Details पर क्लिक करने के बाद आपके पास सबसे Important Page खुल जायेगा।

Gyanstorage.com
FORGOT ACCOUNT DETAILS

अगर आपके पास ये 3 चीजों मे से कोई 1 भी हैं तो आप बिल्कुल आराम से IRCTC USER ID AND PASSWORD FORGOT कर पाएंगे।

  • आपका Registered Email Id.
  • आपका Registered Mobile Number.
  • आपका Irctc User Id.

अगर ये 3 चीजों में से कोई 1 भी है आपके पास तो आप Irctc User Id And Password Forgot कर सकते हैं।

अब आप आपके सामने 2 Option देखने को मिलेगा जो की आपको बताना पड़ेगा।

  • अपना Irctc का User Id / Email Id / Mobile Number.
  • Captcha को भी सही से भरना पड़ेगा।

दोनों ऑप्शन को सही से भरने के बाद आप Next वाले Icon पर Click कर दें।

जैसे ही आप Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपके सामने Forgot Account Details का New Page दिखाई पड़ता है जैसा की आप इस तस्वीर में देख पा रहे है।

Gyanstorage.com
GyanStorage.com

अगर आपने अपना Email Id दिया है तो आपके Registered Email Id पर Irctc की ओर से OTP भेजा गया होगा।

अगर आपने अपना Mobile Number दिया है तो आपके Registered Mobile Number पर Irctc की ओर से OTP भेजा गया होगा।

या फिर अगर आपने अपना Irctc का USER ID दिया है तो आपके Email Id And Mobile Number दोनो जगह पर OTP भेजा गया होगा। तो आप दोनो में से कोई एक OTP डाल दीजिए।

Note 1: आपको बता दें कि अगर आपको अपना Irctc का User Id नहीं याद हो तो Tension की कोई बात नही है बस आपको अपना Mobile Number या Email Id याद होना चाहिए वही Mobile Number और Email Id जब आपने Irctc New Account Create किया था।

Note 2: जब आप अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी दोनों में से कोई एक भी Irctc User Id And Password Forgot करने के लिए उपयोग करते हों ।

आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर USER ID के साथ OTP भेजा जाता हैं जिससे आपको अपनी Irctc की USER ID भी मालूम हो जाता है।

Note 3: तो आप इस प्रकार से अपना irctc User Id पता कर सकते हो।

तो आपने जो भी दिया था ईमेल आईडी , User id या मोबाइल नंबर तो आपको उस पर एक OTP And User Id Send किया गया है, तो आप अपना User Id And OTP डाल दे।

इसके बाद आप अपना Irctc का New Password बना सकते हैं।

सबसे पहले आपको New Password वाले Section में अपना New Password डाले।

इसके बाद Same Password जो आपने New Password वाले Section में दिया है वही Password आप Confirm Password वाले Section में डाल दीजिए।

Note: आप अपना Password Strong बनाने की कोशिश करे। जिसमे आपको कम से कम 8 अंक या 15 अंक तक का होना चाहिए साथ में One Small And One Capital Alphbet, Numeric Digit होना चाहिए। उदहारण के लिए आप इसे देखे R856956196g

इसके बाद आप Captcha सही से भर देंगे फिर UPDATE PASSWORD पर CLICK करेंगे।

CLICK करते ही आपके सामने CONGRATULATIONS का Massage मिल जायेगा। और आपका Irctc User id and password Success तरीके से Forgot हो जायेगा।

एक नजर इस पर भी: Redmi Best Mobile  Phone Under 10000 

FAQ:

Q1:How Do I Get A IRCTC USER ID ?

Ans: सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा फिर आपको वहां पर अपना New IRCTC का Account CREATE करना पड़ेगा। जब IRCTC ACCOUNT CREATE हो जाएगा तो आपके पास IRCTC का USER ID मिल जायेगा।

Q2: How Can I Recover My IRCTC USERNAME AND PASSWORD ?

Ans: IRCTC USERNAME AND PASSWORD RECOVER करने के लिए आपको आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद LOGIN वाले पेज पर जाए फिर FORGOT ACCOUNT DETAILS पर CLICK करे फिर अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी रजिस्टर्ड वाला डाले फिर CAPTCH फिल करे और NEXT पर क्लिक करे। पूरी जानकारी के लिए आप पूरी पोस्ट को पढ़े।

Q3:What Should Be The IRCTC Password ?

Ans: इसमें आपको कम से कम 8 अंक या 15 अंक तक का होना चाहिए साथ में One Small And One Capital Alphbet, Numeric Digit होना चाहिए। उदहारण के लिए आप इसे देखे G2168255429s

CONCLUSION

आपको जो दिक्कतें आ रही थी IRCTC USER ID AND PASSWORD FORGOT करने में अब मैं दोस्तों आपसे उम्मीद करता हूं की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बारे ही आसानी से कर लिए होंगे अगर फिर भी कोई दिक्कत आ रही है।

तो आप Comment करके पूछ सकते है या आपके मन में कोई सवाल या इस पोस्ट से लेकर कोई सुझाव हो तो पूछ सकते है मैं कोशिश करूंगा की आप की मैं जितना ज्यादा हो सके उतनी Help करूं। आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!

अगर आप चाहे तो आप अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को Share कर सकते है ताकि अगर उससे भी दिक्कत आ रही हो तो इस पोस्ट के माध्यम से उनकी भी Help हो जाए।

GYAN STORAGE

View Comments

Recent Posts

Mobile Se Youtube Channel Kaise Banaye Full Guide In Hindi | Youtube Channel Kaise Banaye Complete Process In Hindi

नमस्कार दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में Mobile se youtube channel kaise banaye आप…

4 weeks ago

WhatsApp Meta AI Kaise Use Kare | Full Guide In Hindi | WhatsApp New Feature Meta AI

नमस्कार दोस्तों! आज की इस ब्लॉग पोस्ट में , WhatsApp Meta AI Kaise Use Kare…

2 months ago

Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently | इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना सीखे।

नमस्कार दोस्तों ! आज की इस ब्लॉग पोस्ट में,आप अपने Instagram Account Delete Kaise kare…

3 months ago

Abha Card Online Kaise Banaye | आभा कार्ड अप्लाई करना सीखें

नमस्कार दोस्तों ! आज की इस ब्लॉग पोस्ट में, मैं आपको घर बैठे ही अपने…

4 months ago

Ayushman Card Kaise Banega Mobile Se | आयुष्मान कार्ड घर बैठे कैसे बनाये

नमस्कार दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में, मैं आपको यह बताने जा रहा हूँ…

9 months ago

How to check Axis Bank credit card application status 2024

नमस्कार दोस्तों, अगर आपने Axis Bank से आपने Credit Card के लिए Apply किए था…

11 months ago