नमस्कार दोस्तों ! आज की इस ब्लॉग पोस्ट में, मैं आपको घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से खुदका ABHA CARD ONLINE KAISE BANAYE आभा कार्ड कैसे बना सकते है ? इसके बारे में पूरा जानकारी देने जा रहा हूं।
आप इस ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से स्टेप बाई स्टेप जरूर से पढ़े और फॉलो करे।
आप बिल्कुल आराम से ABHA CARD Apply Online कर सकें। लेकिन ध्यान रहे कोई भी स्टेप मिस नहीं हो।
ABHA CARD Online Kaise Banaye
तो सबसे पहले हमें ये जानना होगा की आखिर ये आभा कार्ड क्या होता और ABHA का पूरा नाम क्या है।
जैसा कि आप सबों को पता होगा किसी भी अस्पताल में अगर इलाज कराने के लिए जाओ ।
सबसे पहले उस मरीज के इलाज के लिए नंबर लगानी पड़ती है।
और ये नंबर बड़ी बड़ी लंबी लाइनें में होती है।
जिसके कारण मरीज को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। Abha Card Online Kaise Banaye
जो अच्छी बात नहीं है तो भारत सरकार ने इसी सब चीजों को देखते हुए ABHA CARD को लॉन्च किया है।
जिसके मदद से आप को अस्पतालों में लंबी लंबी लाइनों में लगने की कोई जरूरत नही पड़ेगी।
जिससे एक मरीज की टाइम और जान दोनो बचेगी।
आपको बता दे की ABHA का पूरा नाम Ayushman Bharat Health Account रखा गया है। आभा का पूरा नाम आयुषम भारत स्वास्थ खाता है।
तो चलिए अब जान लेते है की Abha Card क्या है।
ABHA CARD क्या है ?
भारत सरकार के द्वारा ये एक अच्छी पहल की गई इस Abha card के जरिए।
आपको बहुत अच्छी मदद होने वाली है इसके बारे में आगे इस ब्लॉग पोस्ट में आप जानेंगे ।
आपको बता दे की ये ABHA CARD एक तरह का 14 अंकों का नंबर है।
जो की एक भरोसेमंद और मजबूत पहचान स्थापित करेगा जो की देश भर के स्वास्थ सेवा प्रदाताओं के द्वारा स्वीकार किया जायेगा।
Abha Card एक प्रकार का आपकी यूनिक पहचान दर्शायेगा।
क्योंकि इस कार्ड में आपको 14 अंको का नंबर देखने को मिलेगा साथ एक यूजर नेम भी दिखेगा।
जो की आपकी एक यूनिक आईडी होगी ।
जिसके कारण आप इस आभा कार्ड पर अपना विश्वास और ज्यादा बढ़ा सकते है।
क्योंकि इस Abha Card में स्वास्थ सेवा पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर विभिन स्वास्थ सेवा प्रदाताओं के बीच अलग पहचान स्थापित करना ।
ABHA CARD किस तरह से काम करता है ?
आपको बता दूं कि आभा कार्ड एक तरह का आधार कार्ड के जैसा है।
बस इसमें आपको यूजरनेम अलग से देखने को मिलेगा जो की आभा कार्ड को और भी यूनिक बना देता है।
हालांकि की इस Abha Card को बनाने से आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा इसके क्या क्या फायदे है।
इसके बारे में आगे इस ब्लॉग पोस्ट पता चलेगा।
अब देखिए इसमें दर्शल होता क्या है ये जो ABHA CARD है।
यह भारत के डिजिटल इकोसिस्टम में विशिष्ट रूप से पहचान देगी जो एक भारत सरकार की ओर से एक अच्छी पहल है।
इस आभा कार्ड के जरिए अब आपको अस्पतालों में बड़ी बड़ी लंबी लाइनों में खड़ा होने की जरूरत नही पड़ेगी ।
जब किसी भी मरीज को अस्पतालों में लंबी लंबी लाइनों में घंटों भर खड़ी नही होनी पड़ेगी।
तो सोचो मरीजों के लिए कितना अच्छा हो जायेगा। इसलिए Abha Card को जितना जल्दी हो उतना जल्दी बना लेना चाहिए।
ABHA CARD बनाने से क्या क्या फायदा होगा ?
चलिए अब जान लेते है आखिर ABHA CARD को क्यों बनाना चाहिए इससे क्या फायदा होगा।
आपको बता दे की इस ABHA Number को बना कर आप अपने बीमारियों का पता।
इस आभा कार्ड के 14 अंको के यूनिक आइडेंटीफिकेशन के रूप में स्टोर कर सकते है।
सीधे सीधे समझिए की आप जो भी अपने आभा कार्ड के साथ एक्टिविटीज करोगे सारा रिकॉर्ड रहेगा ।
अभी क्या होता है अस्पतालों में जब भी आप जाते हो तो अस्पतालों में तो सबसे पहले पर्ची कटवाने पड़ती हैं।
बड़ी बड़ी लंबी लाइनों में खड़ी होने पड़ती तो ऐसे में टाइम बहुत लगता है।
काफी भीड़ भाड़ भी हो जाती तो इसी कारण भारत सरकार ने आभा कार्ड को लॉन्च किया।
ताकि कोई भी मरीज अपना नंबर बस मोबाइल से ही लगा ले काउंटर पर लाइनों में लगने की कोई जरूरत नही है।
और आपको बता दे की इसमें आपका सारा रिकॉर्ड रहेगा आभा कार्ड से आप जितनी बार ट्रीटमेंट करवाओगे सभी का रिकॉर्ड Save हो जायेगा।
जिससे डॉक्टर को आपकी रिपोर्ट देखने मदद मिलेगी।आ
पको भी टेंशन लेने की जरूरत नही पड़ेगी क्योंकि आपको सारी रिपोर्ट एक 14 अंको के नंबर पर Save रहेगा ।
Abha Card Online Kaise Banaye
आपके रिपोर्ट को डिजिटल रूप में सेव करके रखा जाएगा ताकि आपको कभी कोई दिक्कत ना हो की रिपोर्ट क्या था पहले वाला ।
ABHA CARD Online Kaise Banaye इसके फायदे ।
- आप इस Abha Card को बिल्कुल फ्री में बना सकते है ।
- परेशानिमुक्त पहुंच ( अस्पतालों में लंबी लंबी लाइनों में खड़ा रहने से परेशानीमुक्ति )
- एकत्रित लाभ ( सार्वजनिक स्वास्थ कार्यकर्म से लेकर बीमा योजनाओं तक सभी स्वास्थ देखभालो को सभी चीजों को आभा नंबर से लिंक करना होता है।
- Abha Card को आप देश के किसी भी कोने में कर सकते है ।
- आपको बता दे की यह ABHA CARD सरकारी अस्पतालों और Private Hospital में भी काम करेगा
- आपकी जो भी रिपोर्ट्स होंगी वो सारी की सारी डिजिटल रूप में सही सलामत रहेगी।
- Abha Number होने के वजह से आपको अपनी रिपोर्ट साथ में लेके घूमने की जरूरत नही है।
- आपकी सारी रिपोर्ट अब आभा कार्ड में सब रिकॉर्ड रहेगा बस एक सेकंड में निकल जायेगा।
- Abha Card Country Me सभी जगह मान्य है।
तो आपने देखा की ABHA CARD को बनाने से कितना फायदा है।
आज ही आपको अपना और अपने परिवार के लोगो का ABHA Health Card बना लेना चाहिए।
यह भी पढ़े : Ayushman Card Kaise Banega Mobile Se
याद रहे: जिसका पहले से आयुष्मान कार्ड बन चुका है तो उनलोगो की आभा कार्ड उसी समय बन जाता है।
तो ऐसे लोगो को नहीं बनाना है ABHA CARD इस बात का पूरा खयाल रखें।
ABHA CARD को ऑनलाइन बनाने का Complete Process देखे।
एक नया ABHA CARD बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन।
फिर लैपटॉप में एक ब्राउजर को ओपन कर लेना है।
जैसे की क्रोम ब्राउजर या फिर कोई और ब्राउजर जो भी आपके मोबाइल फोन या लैपटॉप में मौजूद है ।
चूंकि इससे पहले आपको बता दूं कि ABHA CARD बनाने के लिए आपके पास कुछ जरूरत के डॉक्यूमेंट्स होना चाहिए।
- जिनका ABHA CARD बनना है उनका आधार कार्ड
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (वेरिफिकेशन के लिए जरूरी है अनिवार्य है)
- Email Id
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
ये सारी चीजे होना चाहिए आपके पास ताकि जब भी आप अपना ABHA CARD बनाए।
उस समय जो भी डॉक्यूमेंट्स जरूरी हो तो आप तुरंत जमा करा दे ताकि ABHA Number बनाने में कोई दिक्कत ना हो।
तो चलिए अब आगे बढ़ते है तो आपने कोई एक ब्राउजर को ओपन कर लिया है।
इसके बाद आपको ABHA के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
यहां पर क्लिक करे – Click Here For ABHA CARD Online Kaise Banaye तो आप जैसे मेरे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप ABHA के ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे।
यह भी पढ़े : How To Check Axis Bank Credit Card Application Status 2024
तो जैसे ही आप ABHA के ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाते है।
आप देख सकते आपके सामने ABHA Number बनाने के लिए सारे ऑप्शन दिख जायेगा ।
ABHA Number Kaise Banaye – तो आप देख सकते है की आपके सामने एक ऑप्शन दिख जायेगा जहां पर लिखा हुआ है।
Create ABHA Number तो आपको बस इसी पर Click कर देना है , इसके लिए दिए गए तस्वीर में देखे।
तो जैसे ही आप Create ABHA Number पर Click कर देते हो तो आपके सामने दो विकल्प नजर आएगा ।
- Create Your Abha Number Using Aadhaar Card.
- Create Your Abha Number Using Driving Licence.
तो ये दोनो तरीके से आप अपना ABHA Number Create कर सकते है।
Abha Card Online Kaise Banaye
Suggestion: अगर आप आधार कार्ड के जरिए अपना Abha Number बनाते है।
तो बिल्कुल आसान तरीके से बन जाता है मैं भी अपना इसी मैथड से बनाया हूं।
हालांकि आपको जो अच्छा लगे आप वैसे बना सकते है।
अब अगला स्टेप के ओर बढ़ते है जैसे ही आप दोनो ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन को सलेक्ट कर लेते है।
तो जैसे की मैं आधार कार्ड से बनाया हूं।
आप भी ऐसे ही बना लीजिए अच्छा रहेगा कोई दिक्कत नही होगा क्यूंकि आधार कार्ड सबके पास होता है।
आधार कार्ड के साथ ABHA Number जल्दी लिंक हो जाता है।
तो जैसे ही आप आधार कार्ड वाला तरीका से बनाते है तो क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का न्यू पेज खुल जायेगा।
जिसमे अब आपको चार चरण से गुजरना पड़ेगा जो की आप दिए गए तस्वीर में देख सकते है।
आइए अब एक एक चरण को देखते है और स्टेप बाई स्टेप करते है और समझते है।
आप भी ध्यान से देखे ताकि आप भी आराम से आभा कार्ड को बना सके।
Abha Card Number को Create करने के लिए 4 Important Steps
- Consent Collection
- Aadhaar Authentication
- Communication Details
- ABHA Address Creation
तो इन चार स्टेप को अच्छे से फॉलो करना है इसके बाद आपका Abha Number Create हो जायेगा।
- Consent Collection – इसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर सही सही डालना है।
- फिर Term And Condition को पढ़ कर Tick लगा कर Captcha को सही से भर के Next पर Click करें और आगे बढ़े।
- Adhaar Authentication – इसमें आपको अपना वही मोबाइल नंबर देना है।
- जो आपके आधार कार्ड से लिंक है क्योंकि आपके मोबाइल नंबर को वेरिफाई किया जायेगा।
- आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर एक OTP भेजा जाएगा।
- आप उस OTP भरेंगे इसके बाद आपका आधार कार्ड वेरिफाई हो जायेगा।
- साथ ही में आपको एक और नंबर डालने के लिए बोला जायेगा तो आप चाहे तो अपना नंबर भी से सकते है।
- जो आपने अभी वेरिफाई किया है या फिर कोई और नंबर भी दे सकते है।
- और इस नंबर को भी वेरिफाई किया जायेगा OTP भेज के तो इसे भी वेरिफाई कर लेंगे। फिर Next के ऑप्शन पर Click करेंगे और आगे बढ़ेंगे। Abha Card Online Kaise
- Communication Details – अब आपको अपना Email Id भी देना पड़ेगा और इसे भी वेरिफाई करना होगा ।
- जब आप अपना Email Id डाल देते हो तो आपके Email Id पर एक Mail भेजा जाता है।
- बस आपको अपना Email Id को खोल लेना है और उस पर आभा के द्वारा भेजे गए Mail पर जो Link है।
- उस पर क्लिक करके वेरिफाई कर लेना है फिर आपका Email Id भी वेरिफाई हो जायेगा। फिर Next पर क्लिक करके आगे बढ़े।
- ABHA Address Creation – Create Your Unique ABHA Address – ये एक तरह का ईमेल आईडी के तरह होता है लेकिन ये सिर्फ हेल्थ रिकॉर्ड के लिए होता है।
- इसमें आप अपने मन के मुताबिक एड्रेस बना सकते है। जैसा कि आप दिए गए तस्वीर में देख सकते है।
Create Your Unique Abha Address
Abha Address बनाने के कुछ नियम है जो की आपको पता होना चाहिए जिससे आपको Abha Address बनाने में काफी हेल्प होगी।
- इसमें आपको कम से कम आठ अक्षरों का और ज्यादा से ज्यादा अठारह अक्षरों का होना चाहिए साथ में आप स्पेशल क्रैक्टर्स को भी जोड़ सकते है।
तो जैसे ही आप अपना Abha Address Choose कर लेते है तो आपको Create ABHA पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है।
अब आप देख सकते है की आपके सामने ABHA CARD बनकर आ गया है और इसमें QR Code भी दिया गया है।
यह भी पढ़े : Irctc User Id Kaise Banaye 2024
इस Abha Card पर आपको आपका नाम , Abha Number और Abha Address देखने को मिलेगा।
बस अब आप अपना Abha Card को Download या प्रिंट आउट करके रख लो ।
देखा आपने कितना आसान है ABHA Card कैसे बनाए 2024
इस तरह से आप बड़े आसानी से घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप की मदद से अपना या अपने फैमिली मेंबर का Abha Card बना सकते है।
बिना कोई झंझट का। Abha Card Online Kaise Banaye
FAQ:
- Abha Card Kya Hai ?
भारत सरकार के द्वारा ये एक अच्छी पहल की गई इस abha card के जरिए।
आपको बहुत अच्छी मदद होने वाली है इसके बारे में आगे इस ब्लॉग पोस्ट में आप जानेंगे ।
आपको बता दे की ये ABHA CARD Ek तरह का 14 अंकों का नंबर है जो की एक भरोसेमंद और मजबूत पहचान स्थापित करेगा
जो की देश भर के स्वास्थ सेवा प्रदाताओं के द्वारा स्वीकार किया जायेगा।
- Abha Card Full Form ?
Ayushman Bharat Health Account
- Abha Card Registration Complete Process ?
Abha Card बनाने के लिए सबसे पहले आपको किसी एक ब्राउजर को ओपन कर लेना है।
फिर आपको Abha के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
फिर बताए गए चरणों को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना है पूरी जान के लिए दिए गए ब्लॉग पोस्ट को पढ़े ।
- Abha Card Benifits ?
अभी क्या होता है अस्पतालों में जब भी आप जाते हो तो अस्पतालों में तो सबसे पहले पर्ची कटवाने पड़ती है।
बड़ी बड़ी लंबी लाइनों में खड़ी होने पड़ती तो ऐसे में टाइम बहुत लगता है।
Abha Card Online Kaise और काफी भीड़ भाड़ भी हो जाती तो इसी कारण भारत सरकार ने आभा कार्ड को लॉन्च किया।
ताकि कोई भी मरीज अपना नंबर बस मोबाइल से ही लगा ले काउंटर पर लाइनों में लगने की कोई जरूरत नही है।
CONCLUSION
दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको ये मेरी आज की बताई गई जानकारी जो की ABHA CARD Kaise Banaye 2024 आप को बताने में सफल रहा हूं ।
मैं अपनी ओर से पूरी जानकारी देने की कोशिश किया हूं।
अगर फिर भी कुछ रह गया हो तो आप कॉमेंट करके जरूर बताएं।
साथ ही अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो या कोई चीज आपको जाननी हो तो आप मुझे कॉमेंट करके बता सकते है और हैं।
अगर आपको मेरा ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने जानने वालों।
और अपने सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चले AbHA Card के बारे में। आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!