Pan Card Status Kaise Check Kare | पैन कार्ड आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें।

नमस्कार दोस्तों! आज की इस ब्लॉग पोस्ट में, हम ये जानने वाले हैं कि Pan Card Status Kaise Check Kare , क्योंकि जब हम नया Pan Card Apply Online करते हैं तो हमें ये भी पता करना होता है कि हमारा pan card कब तक और कितना टाइम में आएगा।

Pan Card Status Check
GyanStorage.Com

अकसर लोगों को ये पता नहीं होता है कि pan card की स्टेटस को कैसे और कहां से चेक करना है।

इसलिए आज हम जानने वाले है कि अपने मोबाइल या कंप्यूटर , लैपटॉप की मदद से घर बैठे ही कैसे चेक कर सकते है।

Pan Card Status Check By Mobile Or Computer

Pan Card की स्टेटस को चेक करने के लिए आपके पास सिर्फ स्मार्टफोन भी रहेगा तो भी बड़े आराम से चेक कर सकते है।

या आप चाहे तो अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से भी कर सकते है।

तो चलिए अब जान लेते है कि Pan Card Status Check कैसे कर सकते है।

Pan Card Status Check Step By Step

Pan Card Status Check करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में कोई भी एक ब्राउजर को ओपन कर लेना है।

और उसमें सर्च Box में लिखना है Pan Card Status Check.

इतना लिखते ही आपके सामने काफी सारा कंपनी आ जाएगी। लेकिन आपको ये चेक करना है।

आपने कौन से कंपनी से अपना pan Card बनाया था।

मान लो आप NSDL की वेबसाइट से बनाया था तो आप NSDL की वेबसाइट को सलेक्ट करेंगे।

यहां क्लिक करें Pan Card Status Check Official Website Link Here.

ऊपर दिए गए लिंक पर आप जैसे ही क्लिक करते है तो आप सीधा NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जायेगे।

Pan Card Status Check
GyanStorage.Com

जब आप इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाते हो तो आपके सामने इनकी Pan Card Status Check करने वाली पेज आपको दिखाई देगी।

जैसे कि आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते है।

Track Your Pan or Tan Application Status

  • Application Type
  • Acknowledgment Number

Application Type- इसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे।

  • Pan New / Change Request
  • Tan New / Change Request

Acknowledgment Number – इसमें आपको 15 अंकों का नंबर दर्ज करना है।

जब आप अपना Pan Card Apply Online किए थे तो फाइनल फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको Acknowledgment Number  मिला होगा।

Also Read This Click Here:- Pan Card Apply Online 2025 | Pan Card Online Apply Kaise Kare

ध्यान से आप इस नंबर को दर्ज करेंगे। फिर आप आगे के स्टेप को भरेंगे।

जब आप इतना सही सही भर लेते है , इसके बाद Captcha Code को सही से दर्ज करेंगे।

फिर आप चेक कर ले की जो भी डिटेल्स भरे गए सब सही है तो Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करे देंगे।

जैसे ही सबमिट पर क्लिक करते हो तो आपके सामने आपकी Pan Card की जो भी स्टेटस होगी आ जाएगी।

Also Read This Click Here: Forgot Irctc User Id And Password | IRCTC का यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे FORGOT करें ?

पूरी डिटेल्स के साथ आ जाएगी की अभी तक कितना प्रोसेस हुआ आपके pan card की।

Conclusion

उम्मीद करता हूं कि आज की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

आपको कोई भी दिक्कत आती है पन कार्ड से रिलेटेड तो आप कमेंट करके या मुझे आप मेरे ईमेल पर मेल भी कर सकते है।

आपका दिल से धन्यवाद!!

FAQ

(1) Pan Card कैसे डाउनलोड करें?

Ans- Pan Card आप बिल्कुल आराम से डाउनलोड कर सकते। इसके लिए आप जिस भी पोर्टल से अपना पन कार्ड अप्लाई किया है बस वही से आप डाउनलोड कर सकते है।

(2) Pan Card Status Check Online.

Ans- Pan Card की ऑफिशियल पोर्टल से आप अपने Pan Card की स्टेटस चेक करें।

(3) pan Card कैसे बनाएं?

Ans- Pan Card आप NSDL या फिर UTI के ऑफिशियल पोर्टल से बना सकते है।

(4) क्या मोबाइल फोन से Pan Card Apply कर सकते है?

Ans- जी हां आप Pan Card Mobile Phone Se Apply Kar Sakte Hai।

(5) Pan Card का Full Form क्या है?

Ans- Pan Card का Full Form परमानेंट अकाउंट नंबर होता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post