नमस्कार दोस्तों! आज की इस ब्लॉग पोस्ट में , मैं आपको Pan Card Apply Online से कैसे कर सकते है। इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हूं।
अगर आप भी घर बैठे ही मोबाइल फोन के सहायता से एक नया Pan Card Apply Online NSDL करना चाहते है तो इस ब्लॉग पोस्ट में दिए गए सारे स्टेप्स को ध्यान से समझे।

Pan Card बनाना क्यों जरूरी है, आपको बता दे कि आज के समय में हर किसी के पास खुदका Pan Card होना चाहिए।
आज के समय में pan card का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है, आगे आपको सब कुछ पता चलेगा।
देखिए अगर आपको अपना बैंक अकाउंट , कोई टैक्स भरना हो या फिर कोई लोन , कोई सरकारी योजना , या कोई फॉर्म ही भरना हो तो आपको अपना Pan Card देना पड़ेगा।
ऐसे में अगर आपके पास आपका Pan Card नहीं होगा तो आपको कितना दिक्कत होगा।
इसलिए आज के समय में Pan Card का होना बहुत जरूरी है।
Note:- आपको बता दे कि Pan Card एक इंसान का एक ही बार बनता है। जिसको हमलोग परमानेंट अकाउंट नंबर के नाम से भी जानते है।
Also Read This:- IRCTC USER ID KAISE BANAYE 2024 | IRCTC ACCOUNT KAISE BANAYE 2024
Pan Card क्या है?
बहुत ही अच्छा प्रश्न है कि Pan Card क्या है, तो सबसे पहले जान लेते है कि Pan Card का पूरा नाम क्या है।
Pan Card का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर होता है। जिसका संक्षेप में नाम PAN CARD कहते है।
बैंक , सरकारी योजना , कोई फॉर्म , आधार , और अपनी टैक्स को भरने में काम आता है हालांकि इनके बहुतबास जगहों पर काम आता है।
परमानेंट अकाउंट नंबर के अंदर ही आपकी सारी जानकारी मौजूद होती है, जैसे कि आपकी पहचान , आपकी बैंक की सारी डिटेल्स इत्यादि।
Pan Card को हर इंसान बना सकता है चाहे उसकी उमर 18 साल का हो या फिर इससे कम सबके अलग अलग शर्ते और नियम होते बनाने के।
तो अब आपको पता तो चल ही गया होगा कि आज के समय में Pan Card की कितनी महत्व है।
Pan Card Apply Online | How To Pan Card Apply Online
नया Pan Card बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन या फिर लैपटॉप , कंप्यूटर पर कोई भी एक ब्राउजर को खोल लेना है।
जैसे कि Chrome Browser या फिर आपके मोबाइल में जो भी ब्राउजर हो उससे खोल ले।
इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में लिखना है Pan Card Apply Online इतना लिख कर सर्च करे।
जब आप सर्च करते हो तो आपको सबसे पहला जो वेबसाइट NSDL की दिखाई देगा बस आपको उसी पर क्लिक करके खोल लेना है।
आप एक काम कर सकते है अगर आपको समझ नहीं आ रहा है की कौन से लिंक पर क्लिक करे।
आप यहां इस Pan Card Apply Online Official Website Link पर क्लिक करे।
फिर आप सीधा NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
अब आपको नया पन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको Token Number के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा।
Also Read This:- Abha Card Online Kaise Banaye | आभा कार्ड अप्लाई करना सीखें
Token Number Registration For New Pan Card | Pan Card Apply Online 2025
नया पन कार्ड के लिए टोकन नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा।
- Application Type
- Category
- Application Information
Note:- आप अपना नया Pan Card Apply Online करते समय जो भी इंफॉर्मेशन भरेंगे। वो सारा का सारा अपने आधार कार्ड से भरेंगे।
आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दिखाया हुआ है। Same मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पन कार्ड में भी देंगे। दोनों एक्टिव होना चाहिए।

चलिए अब एक एक करके आपको सारे ऑप्शन को अच्छे से समझा देते है कि किसमें क्या भरना है।
Application Type – इसमें आपको नया पन कार्ड बनाने के लिए अगर आप इंडिया से है तो New Pan – Indian Citizen ( Form 49A ) सलेक्ट करेंगे।
Category – इसमें आपको Individual सलेक्ट करना है, ये तभी आप सलेक्ट करेंगे जब आप अपना खुदका पन कार्ड बना रहे हो।
Application Information – इसमें आपको अपने पर्सनल डिटेल्स बताना पड़ेगा।
- Title- आप यहां आप अपना टाइटल सलेक्ट करेंगे।
- First Name, Middle Name And Last Name- आपको अपना नाम सही से भरना है , जहां पर जो कहा जा रहा है भरने के लिए।
- Date Of बर्थ – अब आप अपना डेट ऑफ बर्थ दर्ज करेंगे।
- Email ID/Gmail Id- अब आप अपना Active Email ID दर्ज करेंगे।
- Mobile Number – अब आप अपना Active Mobile Number दर्ज करेंगे।
इसके टर्म एंड कंडीशंस को टिक लगा कर एक्सेप्ट करेंगे। फिर Captcha को सही से भरेंगे। और Submit पर क्लिक करेंगे।
जब आप सबमिट पर क्लिक कर देते हो तो आपको तुरत ही Token Number की रजिस्ट्रेशन हो जाती है।
अब आपको टोकन नंबर दिख जाएगा। ये टोकन आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर भी भेजा जाता है।
चलिए अब जान लेते है कि टोकन नंबर की जरूरत क्यों पड़ती है।
क्योंकि जब हम बकाई बड़ा फॉर्म भरते है तो थोड़ा टाइम लग जाता है ऐसे में कई बार इंटरनेट की कनेक्टिविटी छूट जाती है।
ऐसे में भरा हुआ फॉर्म बेकार हो जाता है फिर से भरना पर जाता है। तो अगर आपके पास टोकन नंबर रहेगा तो आप टोकन नंबर से लॉगिन करके फिर से वही से फॉर्म भर सकते है।
जहां से इंटरनेट की कनेक्टिविटी छूट गई थी उसी जगह से फॉर्म खुल जाएगा।
तो उम्मीद है कि आप टोकन नंबर क्यों जरूरी आप समझ गए होंगे।
अब आपको 5 स्टेप्स को फॉलो करने होंगे। New Pan Card Apply Online NSDL से करने के लिए।
- Guidelines
- Personal Details
- Contact And Other Details
- AO Code
- Document Details
Guidelines:
How do you want to submit your pan card application documents – चूंकि हम ऑनलाइन आवेदन कर रहे है तो सेकेंड वाला ऑप्शन ( Submit Scanned Image Through e-Sign ) सलेक्ट करेंगे
इसमें आपको कोई भी फिजिकल दस्तावेज nsdl के ऑफिस भेजने की जरूरत नहीं होगी। सब कुछ ऑनलाइन ही हो जाएगा तो भेजने की कोई जरूरत नहीं है।
Whether Physical Pan Card Is Required? – Physical Pan Card चाहिए तो yes करे नहीं चाहिए तो no पर क्लिक करे।
Aadhaar Number, Enter Your Aadhaar Number of Last Four Digits- अपने आधार कार्ड के अंत का चार नंबर दर्ज करे।
Name As Per Aadhaar – आपको अपना पूरा नाम जैसा कि आपके आधार कार्ड पर दिया हुआ है बिल्कुल वैसा ही दर्ज करे।
Personal Details:
Full Name Of The Applicant – जो कि रजिस्ट्रेशन के वजह से ऑटोमैटिक यहां पर भरा हुआ आपको दिखाई देगा।
Date Of बर्थ – ये भी ऑटोमैटिक ही भरा हुआ आपको दिखाई देगा।
साथ में आपके पन कार्ड पर क्या नाम लिख कर प्रिंट होगा वो भी आपको चेक कर लेना है जनरली आपका नाम ही होता है जो आपने अपना पूरा नाम भरा होगा। रजिस्ट्रेशन करते समय।
Gender – अपना लिंग बताए। मेल या फीमेल।
Have you ever been known by any other name? – अगर आपका कोई और दूसरा नाम भी है तो Yes करे नहीं है तो No पर टिक करे।
Details Of Parents – इसमें आपको 2 ऑप्शन मिलता है या तो आप अपने पिता का नाम दर्ज करो या मां का। अगर दोनों में से किसी एक करना है तो Yes पर क्लिक करे। नहीं तो No पर टिक कर दे।
Father Name (Mandatory) And Mother Name (optional)- सही से अपने आधार कार्ड से देख कर भरे।
Parents Name Printed To Be On The Pan Card? – Father या Mother आप सलेक्ट करे।
इतना करते ही Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
Also Read This:- Ayushman Card Kaise Banega Mobile Se | आयुष्मान कार्ड घर बैठे कैसे बनाये
Contact And Other Details:
Source Of Income – यहां पर आपको अपना इनकम के बारे में बताना है। आप अपने इनकम के अनुसार ऑप्शन सलेक्ट कर लेंगे।
- Salary
- Income from business/ profession
- Income from house property
- Income from other sources
- Capital Gains
- No Income
Address For Communication – Residence या ऑफिस।
मान लिया कि मैं Residence एड्रेस सलेक्ट किया तो मुझे ये सारे ऑप्शन को भरना पड़ेगा। ऑफिस में ऑफिस का भरना है।
- Flat/Room/Door/Block.No
- Building Or Village
- Road / Street / Lane / Post Office
- Area / Locality
- Town / City
- Country Name
- State
- Pin Code
- Zip Code
Telephone And Email Id Details – इसमें आपको Country Code को सलेक्ट कर लेना है।
Representative Assessee – अगर आप 18 साल से कम है तो Yes पर क्लिक करे नहीं है तो no पर क्लिक करे यहां पर आपको yes या no में बताना है।
इतना भरने के बाद Next पर क्लिक कर देंगे।
AO Code:
अब आप अपने एरिया का AO Code Select करेंगे
इतना भरने के बाद Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
Important Note:- आप फॉर्म को भरते समय बीच बीच में save draft करते रहिए। ताकि आपका फॉर्म save होते रहे।
Document Details:
Documents Submitted As Proof of Identity(POI), Proof Of Address(POA), Proof Of Date Of Birthday(DOB)- इसमें आपको अपना सारा डॉक्युमेंट्स लगाना है। आपके पास अगर आधार कार्ड है तो सभी में आधार कार्ड भी लगा सकते है।
Declaration – इसमें आपको अपना टाइटल सलेक्ट करना पड़ेगा और स्थान साथ में तारीख।
Upload Photo And Signature – अपना पासपोर्ट साइज फोटो एंड सिग्नेचर अपलोड करना पड़ेगा।
Upload Supporting Documents – Aadhaar सलेक्ट किया था अपने तो आधार ही केवल अपलोड करे pdf file में करे।
सारी डॉक्युमेंट्स को अपलोड करने के बाद में आप Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
फिर आपको अपने आधार कार्ड के First आठ अंक डाल देना है। और एक बार सारी जानकारी आपके द्वारा भरी गई सही है कि नहीं अच्छी तरह से जांच कर ले।
अगर कोई भी दिक्कत है तो आप पीछे जाकर सही कर सकते है। आपको लगता है कि सब कुछ सही है तो प्रोसीड वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
Mode Of Payment – अब आपको पेमेंट करनी पड़ेगी जिसके लिए 2 ऑप्शन दिए गए है।
इन दोनों में से किसी से भी पेमेंट कर सकते हो आप।
कोई एक ऑप्शन सलेक्ट करने के बाद आपके सामने कितनी पेमेट करनी है सब दिख जाएगा।
Term And Services वाले ऑप्शन पर I Agree को एक्सेप्ट करना है और प्रोसीड तो पेमेंट पर क्लिक कर देना है।
जब आपका पेमेंट कट हो जाएगा तो आपको पेमेंट रिसिप्ट मिल जाएगा।
इसके बाद आपको कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपको अपना आधार ऑथेंटिकेशन करना पड़ेगा। जब ये कंप्लीट हो जाएगा तो आपके सामने पन कार्ड की फॉर्म PDF में आपको मिल जाएगी।
बधाई हो आपने अपने pan Card Apply Online के जरिए अप्लाई कर दिया है।J
अब आपका पन कार्ड बन कर रेडी हो जाएगा तो आपके अर्जिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक इसकी कॉपी भेज दी जाएगी ।
और फिजिक कॉपी भी आपके एड्रेस पर भेज दी जाएगी।
Also Read This:- Email ID Kaise Banaye 2025 | ईमेल आईडी कैसे बनाएं 2025
Conclusion
उम्मीद करता हूं कि दोस्तों मैं आपको अपने अस्तर से सारी जानकारी दे पाया हूं। अगर मुझसे कोई भी जानकारी मिस रह गई हो तो आप कमेंट करके जरूर बताए।
अगर आपको आज की जानकारी पन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करे पसंद आया तो कमेंट और अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करे।
आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट कीजिए या फिर आप हमे ईमेल कीजिए। आपका बहुत बहुत धन्यवाद!!
FAQ:
(1) Pan Card Download.
Ans- Pan Card Download करने के लिए आप जिस भी पोर्टल से अप्लाई किए थे उसी पोर्टल पर से डाउनलोड कर सकते है।
(2) Pan Card Apply Online With Aadhaar Card.
Ans- जी हां आप अपना पन कार्ड आधार कार्ड के जरिए भी बना सकते है।
(3) New Pan Card Apply.
Ans- नया पन कार्ड बनाने के लिए आप मेरे ब्लॉग पोस्ट को पढ़ें। GyanStorage.com इस वेबसाइट पर जाएं पूरी जानकारी के लिए।
(4) NSDL Pan Card Apply.
Ans- जी हां आप अपना पन कार्ड NSDL से भी बना सकते है, पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग पोस्ट को पढ़ें।
(5) Pan Card Application Form.
Ans- आप अपना पन कार्ड ऑफलाइन भी बना सकते है बस आपको अपना फॉर्म भर के जिसभी पोर्टल से आप अप्लाई कर रहे है उसकी ऑफिस एड्रेस पर फॉर्म के साथ डॉक्युमेंट्स लगा कर भेज दीजिए।