नमस्कार दोस्तों! आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम सीखेंगे कि Instagram Account Kaise Banaye Full Information के साथ।
मुझे उम्मीद है कि अगर आप इस ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हो।
आप भी अपने मोबाइल फोन से ही New Instagram Account Create कर सकते हैं।
जैसा कि आप सबको पता होगा Imstagram एक पॉपुलर सोशल मीडिया में से एक है,
जो कि अपने Reels के लिए काफी चर्चित रहती है।
आज कल लोग सबसे ज्यादा Instagram पर Active रहते है क्योंकि उन्हें पता है कि इंस्टाग्राम कितना पॉपुलर है।
देखिए अगर आप भी अपना फोटो , वीडियो , स्टोरी , और Reels को शेयर करते है तो आपके भी लाइक और फॉलोवर्स बढ़ जाएंगे।
इतना ही नहीं अब तो लोग reels बना कर पैसे भी कमा रहे है। सिर्फ कंटेंट बना कर।
तो आप क्या सोच रहे है आज ही अपना Instagram account create कीजिए और काम शुरू कर दीजिए।
इसलिए आज मैं Instagram account kaise banaye इसके बारे में complete process बताने जा रहा हूं।
बस आपको कुछ सिंपल सा स्टेप्स को फॉलो करना है और आप देखेंगे कि इंस्टाग्राम का नया अकाउंट बन भी जाएगा।
Instagram Account Kaise Banaye Complete Process
अगर आप इंस्टाग्राम पर अपना कंटेंट बना कर पैसे कमाना चाहते है,
तो सबसे पहले आपको अपना एक login id और password बनाना पड़ेगा।
Imstagaram पर अकाउंट बनाने से पहले कुछ ऐसी भी बात होती है जिससे आपको जानना जरूरी है।
देखिए अगर आप चाहते हो कि आपकी इंस्टाग्राम इस एक दम प्रोफेशनल दिखाई दे।
आप एक ऐसा अपना यूजर नाम रखे जो कि देखते ही लोगों को याद रह जाए unique and simple.
इस तरह से आप अपना instagram account बनाते हो तो आपकी कंटेंट वायरल होनी की भी chance बढ़ जाती है।
आप चाहे तो डायरेक्ट chrome browser से भी इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है। क्लिक कीजिए Instagram Official Website
How to create Instagram account step by step
New instagram Account create करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से Instagram एप्लिकेशन को इंस्टॉल कर लेना है।
अगर आपके फोन में पहले से इंस्टाग्राम है तो बस ये चेक कर ले कि कोई नई अपडेट तो नहीं आई है, अगर आई तो अपडेट कर लें।
ये सब करने के बाद अपना Instagram को खोले। तो जैसे ही आप इंस्टाग्राम को खोलते हो तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा।
इंस्टाग्राम का ये फर्स्ट इंटरफेस है जो कि आपके सामने है ये पेज यह दर्शाता है कि यहां से आप Login कर सकते है।
लेकिन हमें login करने से पहले Instagarm की Account बनानी पड़ेगी।
Instagram Account Create करने के लिए Create new account पर क्लिक करे।

Create a new account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जाएगा।
जहां पर अब आप अपना Username अपने हिसाब से रखेंगे।
आपको बता दे कि आप बाद में अपना यूजरनेम बदल भी सकते है।
अच्छा सा यूजर नाम डालने के बाद Next पर क्लिक करे।
तो आप देखेंगे कि आपके सामने फिर से एक नई पेज आ जाएगी।
GyanStorage.Com
ये है सबसे जरूरी ऑप्शन जो कि आपको ध्यान से अपना स्ट्रांग पासवर्ड बनाना है।
और यही पासवर्ड और यूजरनेम जो रखा है इन दोनों को लॉगिन करते समय दल कर लॉगिन करना होगा।
तो अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड स्ट्रांग बनाए। ताकि कोई पता नहीं कर सके।
इसके बाद आप next पर क्लिक करे। तो आपके सामने एक नया इंटरफेस आ जाएगा।

अब आप यहां पर अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी दोनों में से कोई एक डाल कर next पर क्लिक करेंगे।
मान लो कि आपने ईमेल आईडी डाल कर next पर क्लिक किया तो आपको अपनी एल आईडी को ओटीपी के जरिए पहले वेरिफाई करना पड़ेगा।
तो जैसे ही आप next पर क्लिक करते हो तो आपके सामने फिर से नई पेज आ जाएगा।

बधाई हो आपकी Instagram की अकाउंट संपूर्ण तरीके से बन कर रेडी हो गया है।
बस अब आपको Complete Sign Up पर क्लिक करे आगे बढ़ना है।
इतना करते ही आप ऑटोमैटिक ही इंस्टाग्राम के अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे।
अगर ऑटोमैटिक लॉगिन नहीं हो रहा हज तो अपनी यूजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जाएगा।

अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगा कर अपनी प्रोफाइल को और भी अट्रैक्टिव लुक देना है।
फिर अपनी नाम को दर्ज करे और साथ में अपनी सारी bio जो उससे देने लायक हो।
जितना ज्यादा आप अपने प्रोफाइल को अट्रैक्टिव लुक देंगे उतना ही लोग आपको फॉलो करेंगे।
आप सब अच्छे से फॉलो करें होंगे तो आप भी बड़े आसानी से अपना Instagram Account बना सकते हैं।
वैसे तो मैं अपने अस्तर से सब कुछ बता ही दिया। लेकिन फिर भी कुछ रह गया हो तो आप कमेंट करके जरूर बताए।
यह भी पढ़ें
Facebook Account Kaise Banaye 2025 | फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाए २०२५
IRCTC USER ID KAISE BANAYE 2024 | IRCTC ACCOUNT KAISE BANAYE 2024
Pan Card Apply Online 2025 | Pan Card Online Apply Kaise Kare
Email ID Kaise Banaye 2025 | ईमेल आईडी कैसे बनाएं 2025
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद है कि आप इस ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें होंगे। तो आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिए होंगे।
आपको कैसा लगा ये जानकारी अगर अच्छा लगा तो कमेंट करके जरूर बताए।
आप चाहे तो अपने दोस्तों और आपने जानने वालों को भी इस पोस्ट शेयर जरूर करें।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने अपनी कीमती समय दिया मेरे प्लेटफॉर्म पर।
FAQ
(1) इंस्टाग्राम अकाउंट पर REELS बना सकते है?
उत्तर – जी हां बिल्कुल बना सकते है।
(2) इंस्टाग्राम की अकाउंट बनाते समय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना जरूरी है क्या?
उत्तर – आपको बता दे कि न्यू इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर या फिर एक ईमेल आईडी देना पड़ेगा।
(3) इंस्टाग्राम अकाउंट की आईडी बनाने के लिए पैसे भी लगते है? क्या यह सही है?
उत्तर – बिल्कुल नहीं पैसे लिए जाते है इंस्टाग्राम पर नई अकाउंट बनाते समय या फिर अकाउंट बनने के बाद भी। कोई पैसे नहीं लिए जाते है।
(4) क्या इंस्टाग्राम अकाउंट की यूजर नाम बदल सकते है?
उत्तर – आप जब चाहे तब अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट की यूजर नाम कभी भी चेंज कर सकते है।
(5) इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़ॉलोव्स कैसे बढ़ाए?
उत्तर – Instagram पर अपनी फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आप अपने अकाउंट पर खुदका फोटो , विडियोज और अपनी कंटेंट डालते रहिए रोज ।
इतना करते है आपके भज फन फॉलोइंग बढ़ते चला जायेगा। जैसे जैसे आप पोस्ट करते जाओगे।