Farmer Registry 2025 | फॉर्मर रजिस्ट्री कैसे करें पूरी प्रोसेस देखें

नमस्कार दोस्तों। आज की इस ब्लॉग पोस्ट में देखेंगे कि Farmer Registry Kaise Kar Sakte Hai इसकी पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होने वाली है तो फॉर्मर रजिस्ट्री २०२५ को करने का सही तरीका देखे।

जैसा कि आपको पता है आज के समय में सरकार हमेशा कुछ न कुछ स्कीम लाती रहती है।

तो इस प्रकार से ये Farmer Registry का एक स्कीम लाई है सरकार।

Farmer Registry को करने से किसानों को इससे और भी सुविधाओं का अवसर मिलेगा।

Farmer Registry 2025
GyanStorage.Com

किसान को फॉर्मर रजिस्ट्री जरूर करना चाहिए। इससे इनको काफी सुविधा मिलेगी।

तो आप अपने Farmer Registry को स्टेप बाय स्टेप अच्छे करना सीखे।

What is Farmer Registry? फॉर्मर रजिस्ट्री क्या है? विस्तार से जानें।

फॉर्मर रजिस्ट्री इसी लिए करना जरूरी है , क्योंकि जब भी सरकार की ओर से कोई भी स्कीम आती है।

तो अगर किसान की सारी जानकारी जिसे की बैंक डिटेल्स सरकार के पास होगी।

तो सरकार के तरफ से जो भी योजना लाई जाएगी तो इसका लाभ सीधा किसान के बैंक अकाउंट में दे दिया जायेगा।

इसलिए किसान को Farmer Registry 2025 को करना बहुत जरूरी है।

आखिर किसानों को Farmer Registry 2025 क्यों करना चाहिए?

आपको बता दे कि सरकार को आज के समय जो भी योजना चलाई जाती है।

तो सरकार चाहती है कि इसका जो भी लाभार्थी है उससे उसके सीधा बैंक खाते में मिल जाए।

इसलिए सरकार किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री करने को कह रही है।

इससे किसानों की जो भी जानकारी है चाहे वो फसल हो या बैंक अकाउंट की डिटेल्स हो।

सारी जानकारी सरकार के पास होनी चाहिए ताकि सरकार आपने डिजिटल रूप में रिकॉर्ड में रख पाए।

इसके वजह से किसान को और भी सुविधा मिलेगी। सरकार की ओर से।

फॉर्मर रजिस्ट्री करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

देखिए सरकार इसलिए भी आपसे फॉर्मर रजिस्ट्री करवा रही ताकि आपका जो भी डॉक्युमेंट्स है वो सरकार के पास सुरक्षित रहे।

ये करने से आपको लाभ लेने में और आसान हो जाएगा।

जिससे किसान की सही पहचान भी की जा सकेगी।

और योजनाओं का लाभ भी मिल पाएगा।

Farmer Registry 2025 को कैसे करें।

Farmer Registry को करने के लिए सबसे पहले आपको कोई एक ब्राउजर को खोल लीजिए।

इसके बाद आप ब्राउजर के सर्च बॉक्स लिखेंगे Farmer Registry 2025 और सर्च करेंगे।

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करे Farmer Registry 2025

इतना करते ही आपके सामने Farmer Registry का ऑफिशियल वेबसाइट आ जाएगा।

Farmer Registry 2025
GyanStorage.Com

तो अब आपके सामने लॉगिन करने का पेज दिखाई देगा। लेकिन पहले आपको Farmer Registry के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाना पड़ेगा।

तो सबसे पहले Farmer वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। फिर नीचे के साइड में आप देखेंगे कि create new user account का एक ऑप्शन दिखाई देगा।

Farmer Registry का यूजर आईडी बनाने के लिए सिंपली आप इस पर क्लिक कर देंगे।

Also Read This Click Here:- Ayushman Card Kaise Banega Mobile Se | आयुष्मान कार्ड घर बैठे कैसे बनाये

फिर आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जहां पर आप अपना आधार कार्ड का नंबर डाल देंगे।

Farmer Registry 2025
GyanStorage.Com

इतना करते ही आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उसपर एक ओटीपी आ जाएगा।

ओटीपी डाल कर वेरिफाई कर लेंगे।

फिर आप देखेंगे कि आपकी आधार कार्ड से सारा डिटेल्स फेच हो कर आ जाएगा।

इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके जब आयेंगे तो अब आप अपना मोबाइल नंबर को डालकर वेरिफाई कर लेंगे।

थोड़ा और स्क्रॉल करके नीचे आयेंगे तो अब आप यहां पर एक पासवर्ड को सेट करेंगे अपने मर्जी के हिसाब से।

Last में आप create account पर क्लिक करेंगे। फिर आप देखेंगे कि आपका यूजर आईडी और पासवर्ड बन जाएगा।

Also Read This Click Here: Abha Card Online Kaise Banaye | आभा कार्ड अप्लाई करना सीखें

दुबारा से लॉगिन वाले पेज पर आयेंगे। और यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेंगे।

जब आप लोगों कर लेते हो तो आप आपके सामने आपके आधार कार्ड से फेच हो कर सारा डिटेल्स आ जाएगा।

चलिए अब जान लेते है कि Farmer Registry को स्टेप बाय स्टेप रजिस्ट्री कैसे कर सकते है।

कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप Farmer Registry को आराम से भर सकते है।

  • सोशल कैटेगरी
  • लैंड ओनरशिप डिटेल्स
  • ऑक्युपेशनल डिटेल्स
  • लैंड डिटेल्श – Owned Details
  • Social Registry Details
  • Department Approval
  • Farmer Registry Consent को एक्सेप्ट करेंगे।

Save के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। तो आप देखेंगे कि E – Sign करने के लिए Proceed To e-Sign पर क्लिक करेंगे।

आप देख सकते है कि आपके सामने एक बार फिर आधार कार्ड को ओटीपी के जरिए वेरिफाई करना पड़ेगा।

हम वेरिफाई कर लेंगे अपने आधार कार्ड को। ओटीपी के जरिए।

Also Read This Click Here:- Pan Card Apply Online 2025 | Pan Card Online Apply Kaise Kare

बधाई हो आपका Farner में आपका रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

यहां से आप अपना pdf फॉर्म को डाउनलोड कर लेंगे। इसमें सारा डिटेल्स दिया रहेगा जो भी आपने भरा है।

एक बार सरकार के तरफ से आपके फॉर्म को वेरिफाई कर लेगा तो आप इसी पोर्टल पर आकर अपना Farmer Card को डाउनलोड कर सकते हैं।

Note:- Farmer Registry करने का लास्ट डेट 31 जनवरी 2025 तक है।

जल्दी से अपना अपना फॉर्म भर लीजिए। कुछ ही दिन बचे है।

Note:- सभी राज्य सरकार का अपना अलग अलग ऑफिशियल वेबसाइट है। तो ध्यान से फॉर्म अप्लाई करे।

Conclusion

अगर आप दिए गए हर प्रोसेस को अच्छे से फॉलो करते हो तो आप Farmer Registry आराम से कर सकते हो।

उम्मीद करता हूं कि मैं आपकी कुछ न कुछ इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपकी फॉर्म भरने मदद मिली होगी।

अगर फिर भी कुछ रह गया हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हो। या फिर ईमेल भी कर सकते है।

आपका क्या राय है कमेंट करके जरूर बताए। आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। आपका बहुत बहुत धन्यवाद!!

FAQ

(1) क्या farmer Registry को मोबाइल फोन से भर सकते है?

उतर- जी हां बिल्कुल भर सकते है।

(2) क्या Farmer Registry करने वक्त आधार देना पड़ेगा?

उतर- जी हां देना पड़ेगा।

(3) क्या सभी किसान इस farmer फॉर्म को भर सकते है?

उत्तर – जी हां।

(4) Farmer Registry के लिए अप्लाई करने अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर – 31 जनवरी 2025 तक।

(5) जिनका आधार ओटीपी के जरिए नहीं वेरिफाई नहीं हो रहा तो क्या करें?

उत्तर – ऐसे किसान नजदीकी साइबर कैफे पर जाकर बायोमेट्रिक के जरिए कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post