नमस्कार दोस्तों! आज की इस ब्लॉग पोस्ट में, मैं आपको Facebook Account Kaise Banaye सही तरीके से इसके बारे में Complete जानकारी देने जा रहा हूं।
जैसा कि आपको पता होगा आज के समय में सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है।
हालांकि आज के समय बहुत सारी सोशल मीडिया एप्लिकेशन आ चुके है।

लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा प्रचलित फेसबुक भी है।
Facebook एक ऐसा सोशल मीडिया एप्लिकेशन है।
जहां पर आप अपना फोटो , वीडियो एंड थॉट्स को साझा कर सकते है।
जिसके लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट से कुछ दोस्त बनाने होंगे।
जब आप अपने फेसबुक अकाउंट पर अपने थॉट्स एंड कंटेंट को शेयर करेंगे तो आपके फ्रेंड्स के पास भी दिखाई देगा।
जिससे कि आपके कंटेंट्स के ऊपर वे लोग अपनी प्रतिक्रिया देंगे। लाइक , कमेंट और शेयर करके।
What Is Facebook? फेसबुक क्या है?
फेसबुक क्या है तो आपको बता दे कि फेसबुक एक सोशल मीडिया नेटवर्किंग एप्लिकेशन है।
Facebook को 2004 में Mark Zuckerberg के द्वारा बनाया गया था। आज के समय में बहुत ही पॉपुलर भी हो गया है।
आज के समय में फेसबुक दुनिया का मोस्ट पॉपुलर नेटवर्किंग एप्लिकेशन बन चुका है।
आपको बता दे कि आज के समय में फेसबुक दुनिया का सबसे अधिक फेसबुक को उपयोग करने वाले है।
वही उपयोग करने वालों की संख्या लगभग बिलियंस में है।
क्या आप जानते है हमलोग फेसबुक को क्यों इस्तेमाल करते है?
आपको जानकार बहुत अच्छा लगेगा कि आखिर क्यों लोग फेसबुक को इस्तेमाल करते है।
Facebook एक ऐसा सोशल नेटवर्किंग साइट है जहां पर आप एक बार में अपने सारे दोस्तों।
अपने जानने वालों से जुड़ सकते है। चाहे वे कहीं भी हो।
जब आप अपने फोटो , विडियोज , लाइव विडियोज एंड अपने थॉट्स को फेसबुक पर डालते हो।
क्योंकि जब आप फेसबुक अकाउंट बनाते हो तो आपको अपने दोस्तों और जानने वालों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हो।
और जब वे एक्सेप्ट कर लेते है तो वे आपके फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में जुड़ जाते है।
फिर जब आप कुछ भी शेयर करते हो अपने फेसबुक अकाउंट पर तो वे सारे लोग देख सकते है।
साथ में आपके किए गए पोस्ट पर सारे लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी रिएक्शन के साथ देंगे।
फेसबुक से अब पैसा भी कमा सकते है?
जी हां अब आप अपने फेसबुक अकाउंट पर अपने ओरिजिनल कंटेंट को शेयर करके पैसे बना सकते है।
एक समय की बात है जब फेसबुक पर सिर्फ अपने पोस्ट को शेयर कर सकते थे और आज भी कर सकते है।
लेकिन पहले आपको फेसबुक सिर्फ एक एंटरटेनमेंट के लिए लोग चलते थे।
परन्तु अब लोग फेसबुक पर अपने कंटेंट को शेयर करके खून सारे पैसे कमाते है।
फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए इसके कुछ नियम और शर्ते लागू है।
Facebook से आप एक अच्छी इनकम बना सकते हो बस आपको रेगुलर कंटेंट को अपलोड करते रहना है।
Also Read This Click Here: Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently | इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना सीखे।
हालांकि आज हम सिर्फ नई फेसबुक अकाउंट को कैसे सही तरीके से बना सकते है इसके बारे में बात करने वाले है।
तो चाहिए अब जान लेते है स्टेप बाई स्टेप कैसे फेसबुक आईडी बना सकते है।
Facebook Id Kaise Banaen | फेसबुक आईडी कैसे बनाएं।
एक नई फेसबुक अकाउंट या फिर आईडी बनाने के लिए आप अपने चाहे तो अपने मोबाइल या कंप्यूटर से भी बना सकते है।
दोनों ही जगह एक हीं तरीके से बनता है। बस थोड़ा इंटरफेस अलग दिखता है।
अगर आप मेरे बताए गए तरीके को अच्छे से स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हो।
तो आप भी बड़े आसानी से फेसबुक अकाउंट बना लेंगे।
New Facebook Id बनाने का सबसे आसान तरीका बताने वाला हूं तो आप आराम से बना सकते है।
Note:- आपके पास मोबाइल नंबर या फिर एक ईमेल आईडी दोनों में से कोई एक होना चाहिए।
आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई एक ब्राउजर को खोल लीजिए।
मान लीजिए आपके मोबाइल या कंप्यूटर में Chrome Browser है तो आप इससे ही खोल लिए।
Also Read This Click Here: Forgot Irctc User Id And Password | IRCTC का यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे FORGOT करें ?
फिर आपको Chrome Browser के सर्च बॉक्स में लिखना है फेसबुक अकाउंट क्रिएट।
इतना लिख कर आप सर्च कर दे।
तो आपके सामने एक लिंक आ जाएगा जहां पर क्लिक करके आप एक नई फेसबुक आईडी बनाने वाली पेज पर आ जाओगे।
आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी सीधा फेसबुक के ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाओगे।
यहां पर क्लिक करे फेसबुक आईडी बनाने के लिए।
जब आप फेसबुक के ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाते हो तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा।

तो यहां पर आप देख सकते है कि फेसबुक पर Login करने का ऑप्शन दिखाई देगा ।
लेकिन आपको अपना नई फेसबुक अकाउंट बनानी है तो आप नीचे की ओर देखे एक ऑप्शन दिखाई देगा
Create a New Account का एक ऑप्शन दिखाई देगा तो बस आपको इसी पर क्लिक कर देना है।
तो आप देखेंगे कि आपके सामने एक नई विंडो सामने आ जाएगी।
और ये जो विंडो होगी यही से अब आप अपना फेसबुक अकाउंट बना सकते है।

देखिए अब आपको इन स्टेप को फॉलो करना है। फेसबुक की आईडी बनाने के लिए।
Create A Account Quick And Easy
- Name And Surname
- Birthday
- Gender
- Mobile Number Or Email Id
- New Password Set
इन पांच ऑप्शन को सही दर्ज करने के बाद आपका अकाउंट सही तरीके से बनके तैयार हो जाएगा।
(1) Name And Surname – यहां पर आपको अपना नाम और सरनेम डालना है।
जो भी आप अपने फेसबुक अकाउंट का पर नाम रखना चाहते है।
हालांकि आप बाद में बदल भी सकते है। अपने नाम को।
(2) Birthday – अब आप अपना जन्म दिन की तारीख डालेंगे। आप इससे बाद में बदल भी सकते है।
(3) Gender – अपका लिंग क्या है इसके बारे में बताएंगे जैसे कि आप लड़का है या लड़की।
(4) Mobile Number Or Email Id – अपना कॉन्टैक्ट डिटेल्स यहां पर दर्ज कर दे।
अगर आपके पास दोनों ही चीज है तो दोनों डाल दे। या फिर कोई एक।
(5) New Password – लास्ट में यहां पर आपको अपने फेसबुक अकाउंट के लिए एक Strong Password बना लेना है।
जैसे कि कुछ नंबर , कुछ अल्फाबेट्स एंड सिंबल्स तो strong पासवर्ड बन जाएगा।
इतना करने के बाद लास्ट में अब आप Signup पर क्लिक कर दे।
आप इस तरह से सभी चीजों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हो।
आप बिल्कुल आराम से एक नई फेसबुक की अकाउंट मोबाइल से ही बना सकते हो।
Conclusion
उम्मीद करता हूं दोस्तों कि मैं आपको आपकी फेसबुक अकाउंट को बनाने में हेल्प अच्छे से कर पाया होऊंगा।
अगर फिर भी कोई दिक्कत आ रही हो तो आप कमेंट करके फिर ईमेल करके पूछ सकते हो।
आपकी पूरी हेल्प की जाएगी फेसबुक आईडी बनाने में।
आपको कैसा लगा आज का ये ब्लॉग पोस्ट कमेंट करके जरूर बताए
और हो सके तो अपने जानने वाले लोगों के साथ भी शेयर जरूर करे।
ताकि मुझे और भी ज्यादा मोटिवेशन मिले और मैं हमेशा आपकी ऐसे ही हेल्प करता रहूं। आपका बहुत बहुत धन्यवाद!
Also Read This Click Here: Pan Card Apply Online 2025 | Pan Card Online Apply Kaise Kare
FAQ
(1) Facebook Account Kaise Banaye 2025
Ans- Facebook अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करना है और आपका अकाउंट बन जाएगा।
(2) फेसबुक से पैसा कमा सकते है?
Ans- जी हां।
(3) क्या फेसबुक पर अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों होना जरूरी है?
Ans- नहीं इन दोनों में से कोई एक भी है तो बन जाएगा फेसबुक अकाउंट।
(4) फेसबुक पर अकाउंट बनाने का पैसा भी लगता है क्या ?
Ans- जी नहीं यहां बिल्कुल फ्री में अकाउंट बन जाता है।
(5) क्या हम फेसबुक अकाउंट पर अपने नाम को बदल सकते है?
Ans- जी हां बदल सकते है।