Email ID Kaise Banaye 2025 | ईमेल आईडी कैसे बनाएं 2025

नमस्कार दोस्तों! आज की इस ब्लॉग पोस्ट में आप सीखेंगे कि Email ID Kaise Banaye 2025 इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हूं।

Email ID Kaise Banaye 2025 – सिर्फ अपने मोबाइल फोन के जरिए कुछ स्टेप को फॉलो करके आप भी एक नया ईमेल आईडी बना सकते है।

आज के समय में ईमेल आईडी की जरूरत हर एक जगह पर पड़ती है। जैसे कि किसी ऑनलाइन फॉर्म भरने में, इत्यादि।

इंटरनेट के जमाना में Email ID का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि ईमेल आईडी के जरिए आप अपने मोबाइल के गूगल के सभी प्रोडक्ट को चला सकते है।

इनके और भी बहुत सारे उपयोग होते है , आपको अपने जरूरत के हिसाब से ईमेल आईडी का सही जगह करना होता है।

Email ID Kaise Banaye
GyanStorage.Com

आपको बता दे कि Email ID और Gmail ID इनमें से कौन सा बनाए , इससे लेकर बहुत कोई परेशान रहते है।

Google की ही प्रोडक्ट है जीमेल और जीमेल पर ही ईमेल आईडी बनाई जाती है। जीमेल एक तरह का डोमेन ( एड्रेस )। होता है।

Email ID Kaise Banaye 2025 | Gmail ID Kaise Banaye 2025

एक नया ईमेल आईडी बनाने से पहले आपको कुछ बताओ का याद रखना बहुत जरूरी है।

देखिए जीमेल आईडी या ईमेल आईडी बनाने के लिए आपके पास ये चीजें होना चाहिए ।

Email ID बनाने के लिए जरूरी चीजें ।

  • Active Mobile Number

जैसा कि मैं आपको बताया हु की आज आप मोबाइल फोन से सीखेंगे , नया ईमेल आईडी कैसे बना सकते है।

तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Gmail एप्लिकेशन को अपने Playstore पर चेक कर लीजिए कि up-to-date है या नहीं। नहीं है तो कर लीजिए।

जब एक बार Up-to-date हो जाए तो इससे खोल लीजिए। अपने फोन में।

जब आप जीमेल ऐप को खोलते है तो आपको राइट साइड में ऊपर की ओर आपको एक Logo दिखाई देगा।

अगर आपका पहले से कोई ईमेल बना है तो दिखाई देगा logo वरना Get Started का ऑप्शन दिखाई देगा।

तो बस आपको Logo पर क्लिक कर देना , जैसा कि आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते है।

GyanStorage.Com

Logo पर क्लिक करने के बाद आप देखेंगे कि आपको Add Another Account या फिर Manage Accounts On This Device का एक ऑप्शन दिखाई देगा , जैसा कि आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं।

GyanStorage.Com

तो आप इन दोनों में से किसी पर भी क्लिक कर दीजिए , फिर आप Google पर क्लिक करे।

GyanStorage.Com

जैसे ही आप गूगल पर क्लिक करते है तो आपके सामने जीमेल की Sign in इंटरफेस आ जाएगा।

GyanStorage.Com

नीचे की ओर देखेंगे कि आपको Create Account का Option मिल जाएगा।

Also Read This:- IRCTC USER ID KAISE BANAYE 2024 | IRCTC ACCOUNT KAISE BANAYE 2024

जिस पर क्लिक करने के बाद 2 ऑप्शन निकल कर आ जाएगा ।

  • For My Personal Use
  • For Work Or My Business

अब आपको ये देखना है कि आप किस उद्देश्य से ईमेल आईडी बनाना चाहते हो। बस आपको अपने काम के हिसाब से सलेक्ट कर लेना है।

यहां पर हम For My Personal Use वाला ऑप्शन सलेक्ट कर रहे। पर्सनल यूजर्स के लिए यही सलेक्ट करना चाहिए।

For My Personal Use को सलेक्ट करने के बाद आपके सामने Email ID बनाने का ऑप्शन आ जाएगा।

Note:- Step By Step जरूर Follow करे। ताकि ईमेल आईडी बनाने में कोई दिक्कत न हो।

GyanStorage.Com

Step By Step Email ID Kaise Banaye 2025

Create a Google Account.

  • Enter Your Name

First Name And Surname ( Optional )- जो भी नाम रखना चाहते है वो रख सकते है।

इसके बाद Next वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Email ID Kaise Banaye 2025
  • Basic Information

Enter Your Birthday And Gender – यहां पर आपको अपना जन्म तिथि और अपना लिंग बताना है, फिर next पर क्लिक करेंगे।

GyanStorage.Com
  • Choose Gmail Address

Pick a Gmail Address or Create Your Own- यहाँ पर अब आपको अपना Email ID को सलेक्ट करना है, जो कि google की तरफ से कुछ सजेशन दिखाई दे रहे है।

आप चाहते हो कि अपनी पसंद की email address रखना तो आप ये भी कर सकते है। बस आपको Create Your Own Gmail Address पर क्लिक करना है।

Email ID Kaise Banaye 2025

तो सही सिलेक्शन के बाद आप Next पर क्लिक कर दें।

पता है आप चाहे तो अपने मोबाइल नंबर को भी use कर सकते हैं। Mobile Number Add करने से इसके बहुत से फायदे है, जो कि आगे आप जानोगे।

GyanStorage.Com

जैसे ही आप next पर क्लिक करते है , तो आपके सामने एक नया ऑप्शन निकल कर आ जाता है।

  • Create a Strong Password

Create a Strong Password With a Mixture of Letters Numbers and Symbols- सबसे जरूरी काम यही है एक अच्छा पासवर्ड कैसे रखना चाहिए।

हमेशा किसी भी सोशल मीडिया का कोई भी अकाउंट हो तो आपको अपना उस सोशल मीडिया अकाउंट का password सिक्योरिटी अच्छी होनी चाहिए।

GyanStorage.Com

Password डालने के बाद next वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

Next करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने को कहा जाएगा। तो आपको अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई कर लेना चाहिए।

  • Confirm That You are not a robot.

ये मोबाइल नंबर इस लिए पूछा जाता है , ताकि गूगल ये पुष्टि कर पाए कि आप एक इंसान हो रॉबर्ट नहीं।

इसलिए मोबाइल नंबर को वेरिफाई जरूर से करना चाहिए। वेरिफाई करने की और भी बहुत से काम है।

इसके बाद आप next पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने फाइनल इंटरफेस दिख जाएगा।

Also Read This:- Abha Card Online Kaise Banaye | आभा कार्ड अप्लाई करना सीखें

  • Review Your Account Info

इसमें आपको ये चेक कर लेना है कि आप जो नया ईमेल आईडी बनाए है क्या ये वही ईमेल आईडी हैं या नहीं।

GyanStorage.Com

इसके बाद next पर क्लिक कर दे। इसके बाद Privacy And Terms का ऑप्शन दिखाई देता हैं।

Privacy And Terms एक बार पढ़ लेना है, फिर I Agree पर क्लिक करेंगे।

Email ID Kaise Banaye 2025
GyanStorage.Com

बधाई हो एक नई ईमेल आईडी बन कर तैयार है।

Also Read This:- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently | इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना सीखे।

तो आपने देखा कितना आसान है, एक ईमेल आईडी बनाना वो भी अपने मोबाइल फोन से ही।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आज आप इस ब्लॉग पोस्ट के जरिए , ईमेल आईडी कैसे बना सकते है , आप समझ गए होंगे।

फिर भी आपको कोई दिक्कत आ रही ईमेल आईडी बनाने में तो आप हमे कमेंट या डायरेक्ट हमे ईमेल करके भी पूछ सकते है।

अगर आपको हमारी ओर से दी गई जानकारी आपके काम आ रही है , तो कृपया आप अपने दोस्तों और अपने जानने वालों को जरूर शेयर करे।

ताकि उनकी भी मदद हो जाए कि ईमेल आईडी कैसे बना सकते हैं, आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने Gyan Storage को सपोर्ट किया!

FAQ

1) नई ईमेल आईडी कैसे बनाएं?

Ans- नई ईमेल आईडी बनाने के लिए आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके भी बना सकते है, जिसकी जानकारी में Gyan Storage पर पूरी जानकारी दी गई है।

2) दूसरी ईमेल आईडी कैसे बनाएं?

Ans- दूसरी ईमेल आईडी आप अपने मोबाइल फोन से घर बैठे ही बना सकते है। बस कुछ स्टेप को फॉलो करना है और आपका दूसरा ईमेल आईडी बन कर रेडी हो जाएगा। जानने के लिए Gyan Storage के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

3) मेरी Email ID क्या हैं?

Ans- खुद की ईमेल आईडी पता करने के लिए , इसके लिए आपको जीमेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है फिर फॉरगेट पर क्लिक करे। और अपना मोबाइल नंबर डालकर सर्च करे।

4) मोबाइल फोन से ईमेल आईडी कैसे बनाते है?

Ans- आज के समय में मोबाइल से ईमेल आईडी बिल्कुल आराम से बना सकते है। जिसकी जानकारी आप मेरे ऑफिशियल वेबसाइट Gyan Storage पर देख सकते है।

5)  क्या बिना मोबाइल नंबर के ईमेल आईडी बना सकते है?

Ans- जी हां , आप बिना मोबाइल नंबर के भी एक नई ईमेल आईडी बना सकते है। बाद में आप मोबाइल नंबर को जोड़ सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post