Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently | इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना सीखे।

नमस्कार दोस्तों ! आज की इस ब्लॉग पोस्ट में,आप अपने Instagram Account Delete Kaise kare Permanently इसके बारे में Complete Process बताने जा रहा हूं।

अगर आप अपने instagram account को हमेशा के लिए Delete करना चाहते है तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से पूरा पढ़ें और स्टेप बाई स्टेप पढ़े।

Instagram Account Delete Kaise kare Permanently
Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently | इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना सीखे।

आपको अगर ऐसा लगता है कि आप सोशल मीडिया से कुछ दिनों के लिए ब्रेक या हमेशा के लिए सोशल मीडिया से दूर रहना चाहते है।

कभी कभी ऐसा होता है की हम जो सोशल मीडिया को चलाते है उससे हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है ।

लेकिन हम पता नही होता है की आखिर instagram account को हमेशा के लिए कैसे डिलीट कर सकते है।

तो दोस्तों आपको टेंशन लेने की जरूरत नही है क्योंकि आप सही जगह पर ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे है ।

मैं आपको इस ब्लॉग पोस्ट के जरिए Instagram Account Delete Kaise kare Permanently इसके बारे में complete process बताने वाला हूं।

अब Instagram Account Delete Kaise kare Permanently और भी आसान हुआ ।

अगर आप instagram account एक से ज्यादा चलाते हो तो आप चाहते हो की इसमें से कुछ instagram account को कुछ समय के लिए delete करना तो आप ये भी कर सकते है।

आगे आप ये भी जानेंगे की आप अपने instagram account को दो तरीके से डिलीट कर सकते है।

Instagram Account को delete

करने से पहले ये जरूर करें।

आगे की प्रोसेस करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाईल फोन में गूगल प्ले स्टोर से Instagram को Uptodate कर लें।

जब आप अपना Instagram को Uptodate कर लेते है इसके बाद इंस्टाग्राम को खोले।

इसके बाद instagram account में साइनअप करे।

Note:- याद रहे अगर आप एक से ज्यादा इंस्टाग्राम अकाउंट चलाते है तो आप धियानपूर्वक आप उसी इंस्टाग्राम आईडी से सिग्नअप करे जिससे आप डिलीट करना चाहते है।

उम्मीद करता हूं की आपने साइनअप कर लिए होंगे।

अब आप अपने प्रोफाइल के लोगो पर क्लिक करे । इसके बाद आप right upper side में Three Line दिख रहा होगा।

बस आपको इसी पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह इंटरफेस आ जायेगा।

Instagram Account Delete Kaise kare Permanently
Gyanstorage.com

आप देखेंगे कि आपके सामने Setting And Activities का सारा ऑप्शन दिखाई देगा।

instagram account delete kaise kare permanently
Gyanstorage.com

यहां पर आपको Accounts Centre वाले ऑप्शन पर Click कर देना है।

देखिए आपके सामने कुछ इस तरह का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो बस आपको Account Settings वाले ऑप्शन ढूंढने है। जैसा की आप नीचे तस्वीर में देख सकते है।

Also Read This:-What Is WhatsApp Channel ? | WhatsApp Channel Kya Hai ? | व्हाट्सएप चैनल क्या है ? 

सबसे पहले अब आप Personal Details वाले ऑप्शन को ढूंढना है।

जैसा की आप इस तस्वीर में देख सकते है।

instagram account delete kaise kare permanently
Gyanstorage.com

जैसे ही आप Personal Details वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आपके सामने आपके पूरा पर्सनल डिटेल्स आ जाएंगे।

instagram account delete kaise kare permanently

धियानपूर्वक यहां पर आपको देखना है की आपका वही इनफॉर्मेशन है न जिससे आप Instagram Account Delete Permanently करना चाहते हो।

जब आप अच्छे से कन्फर्म हो जाते हो तो आप अब फाइनल प्रोसेस के तरफ बढ़ते हो।

क्लिक करे Account Ownership And Control वाले ऑप्शन पर।

इतना करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन निकल कर आ जायेगा तो आपको अपना Instagram Account को Permanently Delete करना चाहते हो।

तो आप Deactivation Or Deletion वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

instagram account delete kaise kare permanently
Gyanstorage.com

Note:- अगर आपका Instagram Account Facebook से लिंक है तो आपके सामने दो ऑप्शन निकल कर आएगा।

Note:- एक तो आपका फेसबुक और आपका इंस्टाग्राम अकाउंट । तो आपको ध्यान से इंस्टाग्राम अकाउंट को सलेक्ट करना Permanently Delete करने के लिए।

जल्दी से अपना Instagram Account Select कर ले इससे आप Permanently Instagram Account को डिलीट करना चाहते है।

Also Read This:- Abha Card Online Kaise Banaye | आभा कार्ड अप्लाई करना सीखें

सबसे Important Options अब आपके सामने दिख जायेगा जहां से आप आप Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently.

चूंकि अब आपको यहां पर दो Options देखने को मिलेगा जैसा की आप इस तस्वीर में देख सकते है।

instagram account delete kaise kare permanently
Gyanstorage.com

Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently

इसके लिए आपके सामने 2 Option देखने को मिलेगा जो की आपके सामने है।

  • Deactivate Account
  • Delete Account Permanently

चलिए सबसे पहले इन दोनों ऑप्शन के बारे में अच्छे से समझ लेते है ताकि बाद में पछताना न पड़े।

देखो आप अगर आपके पास एक से ज्यादा या फिर एक ही अकाउंट है ।

कभी हम लोग चाहते है की काश कोई ऐसा ऑप्शन होता की हम अपना Instagram Account कुछ समय के लिए बंद कर दे ताकि हमारा Instagram Account किसी को भी नही दिखे।

लेकिन जब में फिर से कभी अपना Instagram Account को फिर से Login करूं तो मेरा Instagram Account वापस सभी को दिखने लगे।

तो आप अगर चाहते हो आपका Instagram Account कुछ समय के बाद वापस आ जाए तो आप Delete Account वाला Option Select करेंगे।

हैं अगर आप Instagram Account से परेशान है इसके नोटिफिकेशन से और आपको लगता है।

की आप हमेशा के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट पर से दूर जाना चाहते है तो अब आप Instagram Account को Permanently Delete कर सकते है।

बहुत सारे लोग को पता नही होता है की वो अपना instagram account को हमेशा के लिए डिलीट भी कर सकते है।

और ऐसे में जिससे पता नही होता है की वो अपना instagram account को permanently delete कर सकते है और ऐसे में वो लोग टेंपरेरी वाल डिलीट ऑप्शन सलेक्ट कर लेते है।

Also Read This:- Ayushman Card Kaise Banega Mobile Se | आयुष्मान कार्ड घर बैठे कैसे बनाये

फिर पता चलता है की उनका instagram account delete ही नही हुआ।

आप चाहते हो की आप अपना Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently तो आप Second वाला ऑप्शन सलेक्ट करना Delete Account Permanently.

Note:- अगर आपने फाइनल कर लिया है की आप अपना Instagram Account को Permanently Delete करना चाहते हो।

तो आपको बता दूं की अगर आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट के हमेशा के लिए उड़ा देते हो तो आपका सारा चीज हमेशा के लिए उड़ जायेगा।

जैसे की आपका प्रोफाइल पिक्चर, विडियोज, Reels, All एक्टिविटीज, फॉलोवर्स, कमेंट्स,लाइक्स etc.

तो पूरा सोच समझ कर Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently करना एक बार डिलीट हुआ तो फिर कभी वापस नहीं मिलेगा।

Instagram Account को Permanently Delete करने के लिए बस आप Second वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे Delete Account Permanently

इसके बाद आप Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आ जायेगा।

instagram account delete kaise kare permanently
Gyanstorage.com
instagram account delete kaise kare permanently
Gyanstorage.com

यहां पर आपको Instagram को बताना पड़ेगा की आप किस कारण से Instagram Account को Permanently Delete क्यों करना चाहते हो।

रीजन बताना पड़ेगा। जो भी रीजन बताना चाहते है बस आपको सलेक्ट करना है और कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

जैसे आप Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आ जायेगा।

यहां पर आपको बस एक बार आपका Instagram Account का Password पूछा जायेगा ।

जैसे ही आप अपना Instagram Account का Password डाल देते हो फिर आप Continue पर क्लिक करते हो।

instagram account delete kaise kare permanently
Gyanstorage.com

फिर आपसे फाइनल कन्फर्मेशन करने को बोलेगा तो आप Account Delete वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना।

तो आपका Instagram Account Permanently Delete हो जायेगा। फिर आप इसे दुबारा Signup या Login नहीं कर पाएंगे।

Note:- हालंकि अगर आपने इसी Instagram Account Delete करने के बाद एक महीने के अंदर फिर से इसी Instagram Account में आईडी और पासवर्ड डाल कर एक बार ओपन कर लेते हो

तो आपका यही डिलीट हुआ Account Reactivate हो जायेगा।

अगर आप अपना डिलीट हुआ अकाउंट दुबारा से ओपन नहीं करना चाहते तो आप एक नया इंस्टाग्राम अकाउंट बना ले। और उससे चलाए।

Conclusion

उम्मीद करता हूं दोस्तो की आज की ये ब्लॉग पोस्ट आपकी काफी हेल्प की होगी।

अगर आपको मेरा ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आया हो तो आप इससे अपने दोस्तों और जान पहचान वाले लोगो के साथ जरूर से शेयर करे।

ताकि उनलोग को भी कोई परेशानी आ रही होगी इंस्टाग्राम से रिलेटेड तो इस ब्लॉग पोस्ट से उनकी भी हेल्प हो जायेगी।

अगर इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने और समझने के बाद भी आपके मन में कोई और सवाल या सुझाव है तो आप कॉमेंट या आप मुझे ईमेल और मेरे सोशल मीडिया हैंडल पर Contact कर सकते है।

आपकी जो भी समस्या होगी उससे मैं समझने और आपकी हेल्प करने की जरूर कोशिश करूंगा।

मेरे प्यारे दोस्तो आपका बहुत बहुत धन्यवाद इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए । आप अपना प्यार मेरे साथ हमेशा ऐसे ही बनाए रखे!

FAQ (इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल और इनके जवाब)

1 ) Instagram Account Permanently Delete कैसे करें?

इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करने के लिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में सिग्निन करेंगे ।

फिर आप अकाउंट सेटिंग्स में जाकर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे डिलीट अकाउंट और डिलीट परमानेंटली अकाउंट डिलीट का।

पूरी जानकारी के लिए आप मेरे ब्लॉग पोस्ट को पढ़े।

2 ) इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट होने में कितने दिन लगते है?

इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट होने में लगभग अकाउंट डिलीट करते ही उस दिन से पूरा एक महीना लग जाते है।

अगर आपने एक महीने के बीच में एक बार भी login कर लिया डिलीट वाली अकाउंट पर तो दुबारा से शुरू हो जायेगा।

3 ) मैं इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे हटाएं?

इसके लिए आपको अपना इंस्टाग्राम डिलीट करना होगा या तो आप टेंपेरियरली अपना अकाउंट डिलीट करे।

या फिर परमानेंटली अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करे।

4 ) मैं २०२४ में इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करूं?

इंस्टाग्राम अकाउंट अब और भी आसान हुआ डिलीट करना।

अगर आप मेरे इस ब्लॉग पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ लेते हो तो आप बिल्कुल आराम से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते है।

5 ) परमानेंटली इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करे।

अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना चाहते हो तो आप बिल्कुल आराम से कर सकते बस आपको कुछ स्टेप को अच्छे से फॉलो करने है।

जिसके बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जायेंगे। जिसके लिए आप मेरे ब्लॉग पोस्ट को देखे।

Post a Comment

Previous Post Next Post